Go Fashion ने IPO के लिए तय किया प्राइस बैंड, 690 रु का है शेयर, कम से कम कितना करना होगा निवेश
Go Fashion का IPO अगले हफ्ते 17 नवंबर को खुल रहा है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड आज तय कर दिया है. IPO के लिए प्राइस बैंड 655-690 रुपये होगा. इसमें 22 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है.
Go Fashion के IPO में 21 शेयरों का एक लॉट होगा. निवेशकों को कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी है. (image: pixabay)
Go Fashion के IPO में 21 शेयरों का एक लॉट होगा. निवेशकों को कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी है. (image: pixabay)
Go Fashion IPO News: प्राइमरी मार्केट में हलचल अगले हफ्ते भी जारी रहेगी. गो फैशन इंडिया लिमिटेड (Go Fashion Ltd) का IPO अगले हफ्ते 17 नवंबर को खुल रहा है. इसमें 22 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड आज तय कर दिया है. IPO के लिए प्राइस बैंड 655-690 रुपये होगा. Go Fashion का इश्यू के जरिए करीब 1014 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस इश्यू में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा ऑफर फार सेल (OFS) भी होगा. अगर आप इसमें निवेश का मन बना रहे हैं तो पहले हर डिटेल जान लेना जरूरी है.
कम से कम कितना करना होगा निवेश
Go Fashion के IPO में 21 शेयरों का एक लॉट होगा. निवेशकों को कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी है. इस लिहाज से अपर प्राइस बैंड को देखें तो कम से कम 14,490 रुपये लगाने जरूरी होंगे. इसके बाद 21 शेयरों के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. अधिक से अधिक 13 लॉट खरीद सकते हैं, यानी अधिकतम इस इश्यू में 1,88,370 रुपये लगाए जा सकते हैं.
IPO के बारे में
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Go Fashion महिलाओं के फैशन ब्रांड गो कलर्स (Go Colors) की प्रमोटर कंपनी है. कंपनी के IPO में 125 करोड़ रुपये तक की फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, प्रमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डर ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए 12,878,389 शेयर बेचेंगे. OFS में PKS फैमिली ट्रस्ट एंड VKS फैमिमली ट्रस्ट 7.45-7.45 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. Sequoia Capital India Investments IV द्वारा 74.98 लाख, इंडिया एडवांटेज फंड S4 I द्वारा 33.22 लाख और डायनेमिक इंडिया फंड S4 US I द्वरा 5.76 लाख तक के शेयर बेचे जाएंगे. जेएम फाइनेंशियल, DAM कैपिटल एडवाइजर्स (Formerly IDFC Securities) और ICICI सिक्युरिटीज को इस इश्यू के लिए लीड मैनेजर्स नियुक्त किया गया है. इश्यू के लिए रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज है.
किसके लिए कितना रिजर्व
IPO का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 25 नवंबर को फाइनल हो सकता है जबकि लिस्टिंग 30 नवंबर को हो सकती है. इक्विटी शेयर्स की लिस्टंग BSE और NSE पर की जाएगी.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
IPO के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल 120 नए एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स खोलने में किया जाएगा. इसके अलावा इसका इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.
Go Fashion: किसके पास कितनी होल्डिंग
फिलहाल PKS फैमिली एंड VKS फैमिली ट्रस्ट की कंपनी में 28.74 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा, सिकोइया कैपिटल के पास 28.73 फीसदी, इंडिया एडवांटेज फंड के पास 12.69 फीसदी और डायनेमिक इंडिया फंड के पास 1.1 फीसदी की हिस्सेदारी है.
02:18 PM IST