हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी (BSE Sensex) दोनों ही इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स करीब 44.46 अंकों की तेजी के साथ 41,324.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE nifty 50) भी 6.65 अंकों की मामूली तेजी के साथ 12,114.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी हो रही है. मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी मजबूती देखने को मिल रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स (Sensex ) 44.46 अंकों की तेजी के साथ खुला है-

सेंसेक्स ओपनिंग - 41,324.04

44.46 अंकों की तेजी के साथ हुई शुरुआत

निफ्टी (Nifty) 39.10 अंकों की तेजी के साथ खुला है- 

निफ्टी ओपनिंग - 12,114.05

6.65 अंकों की तेजी के साथ हुई शुरुआत

टॉप गेनर्स शेयर्स (Top Gainers Shares)

टॉप गेनर्स शेयर्स की लिस्ट में गेल (Gail), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), इंडसइंड बैंक, टाइटन (Titan), टीसीएस, यूपीएल, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डी, नेस्ले इंडिया और रिलायंस के शेयर्स गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं. 

टॉप लूजर्स शेयर्स (Top Lossers Shares)

टॉप गेनर्स शेयर्स की लिस्ट में ओएनजीसी, यस बैंक, सिप्ला, बीपीसीएल, कोल इंडिया, एसबीआई, अडानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर्स टॉल लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में हो रहा मिलाजुला कारोबार 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस और बीएसई पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबिल, बैंक निफ्टी, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई आईटी और टेक सेक्टर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप लाल निशान में 

बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 63.53 अंकों की गिरावट के साथ 14619.12 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 73.67 अंकों की गिरावट के साथ 15588.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 119.90 अंकों की गिरावट के साथ 17858.90 के स्तर पर है. 

7 पैसे कमजोर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले आज रुपया सात पैसे की गिरावट के बाद 71.43 के स्तर पर खुला है. इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.36 के स्तर पर बंद हुआ था.