FPI ने अपनाया सतर्क रुख, 9 कारोबारी सत्रों में बाजार से निकाल ले गए 3677 करोड़ रुपये
FPIs ने जनवरी के 9 कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजारों से 3,677 करोड़ रुपये की पूंजी निकासी की है.
9 कारोबारी सत्रों में FPI ने भारतीय बाजार से निकाले 3,677 करोड़ रुपये
9 कारोबारी सत्रों में FPI ने भारतीय बाजार से निकाले 3,677 करोड़ रुपये
विदेशी निवेशकों ने जनवरी के 9 कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजारों से 3,677 करोड़ रुपये की पूंजी निकासी की है. देश में निवेश करने की उनकी धारणा काफी सावधानी भरी दिख रही है. जबकि इससे पहले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने नवंबर और दिसंबर माह में कुल 8,584 करोड़ रुपये का निवेश किया था. डिपॉजिटरीज के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1 से 12 जनवरी के बीच कुल 9 कारोबारी दिवसों में FPI ने 3,677 करोड़ रुपये की निकासी की है. हालांकि समीक्षावधि में उन्होंने 1,872 करोड़ रुपये ऋण बाजार में निवेश किए हैं.
विशेषज्ञों के अनुसार FPI का सकारात्मक रुख है बरकरार
मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के शोध विभाग में वरिष्ठ विश्लेषण प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि हो सकता है कि यह साल के लिए अच्छी शुरुआत ना हो, लेकिन किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए यह जल्दबाजी होगी. हालांकि, विदेशी निवेशकों का रुख भले ही सावधानी भरा है लेकिन यह भारत के प्रति उनके सकारात्मक रुख का ही संकेत करता है.’’
बाजार में बनी रहेगी अस्थिरता
ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लैटफॉर्म ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी हर्ष जैन ने कहा कि ब्याज दरों में वृद्धि और डॉलर में अस्थिरता के चलते 2019 काफी उतार-चढ़ाव भरा साल रहने वाला है. लेकिन लघु अवधि की राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद भारतीय बाजार में विकसित अर्थव्यवस्थाओं की अपेक्षा उतना उतार-चढ़ाव नहीं होगा.
01:55 PM IST