FPIs ने लगातार दूसरे वित्त वर्ष की बिकवाली, IT सेक्टर से सबसे ज्यादा आउटफ्लो
फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) ने वित्त वर्ष 2023 में 37 हजार करोड़ से ज्यादा की बिकवाली की है. 1993 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. जब लगातार दूसरे वित्त वर्ष FPIs ने बिकवाली की है.
फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) ने वित्त वर्ष 2023 में 37 हजार करोड़ से ज्यादा की बिकवाली की है. 1993 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. जब लगातार दूसरे वित्त वर्ष FPIs ने बिकवाली की है. विदेशी निवेशक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष के दौरान विदेशी निवेशकों की ओर से आईटी, ऑयल एंड गैस और बैंकिंग व फाइसेंस से सबसे ज्यादा आउटफ्लो देखने को मिला. हालांकि, इससे उलट FMCG, कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर में तगड़ा इनफ्लो आया.
FY23 में FPIs पोर्टफोलियो के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष FPIs ने कुल 37632 करोड़ रुपये बिकवाली की . IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 51,138 करोड़ की बिकवाली हुई. विदेशी निवेशक पिछले 2 साल में IT सेक्टर में 1 लाख करोड़ से ज्यादा निकाल चुके हैं. इससे पहले, FY22 में FPIs ने 1.4 लाख करोड़ की रिकॉर्ड बिकवाली की थी. 1993 के बाद यह पहली बार है जब FPIs ने लगातार 2 वित्त वर्ष में बिकवाली की है. वित्त वर्ष 2023 के दौरान IT के अलावा FPIs ने ऑयल एंड गैस से 37674 करोड़ और बैंकिंग व फाइनेंशयल सर्विसेज सेक्टर से 29921 करोड़ रुपये बाहर निकाले.
📉FY23 में FPIs ने कहां और कितनी बिकवाली की?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 10, 2023
FY23 में FPIs ने कहां की खरीदारी?@KushalGupta44 @AnilSinghvi_ #FPIs #StockMarket
LIVE - https://t.co/B1y69V5rK9 pic.twitter.com/KWLFmRRIDc
FMCG और Capital goods में इनफ्लो
FY23 में FPIs पोर्टफोलियो के आंकड़ों के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष नेट आउटफ्लो के बावजूद निवेशकों ने FMCG, Capital goods और Healthcare में जमकर पैसा लगाया. आंकड़ों के मुताबिक, FPIs ने FMCG में 17180 करोड़, कैपिटल गुड्स में 17419 करोड़ और हेल्थकेयर में 16145 करोड़ रुपये निवेश किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:45 PM IST