ऑटो सेक्टर पर बुलिश हैं FPIs, DIIs; मल्टी ईयर हाई पर निवेश
ऑटो सेक्टर में FPIs और DIIs इनफ्लो मल्टी ईयर हाई पर है. 15 नवंबर तक FPIs के पोर्टफोलियो में ऑटो सेक्टर 6.7% के मल्टी ईयर हाई पर है.
FPIs and DIIs bullish on auto sector
FPIs and DIIs bullish on auto sector
ऑटो सेक्टर पर विदेशी निवेशकों (FPIs) के साथ-साथ घरेलू निवेशक DIIs भी बुलिश हैं. सेक्टर में FPIs और DIIs इनफ्लो मल्टी ईयर हाई पर है. 15 नवंबर तक FPIs के पोर्टफोलियो में ऑटो सेक्टर 6.7% के मल्टी ईयर हाई पर है. पोर्टफोलियो में पिछले साल के मुकाबले ऑटो सेक्टर में 120 bps की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, DIIs के पोर्टफोलियो में सितम्बर तक ऑटो सेक्टर में 8.4% का वेटेज रहा. FY24 में वॉल्यूम और अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद है.
आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में FPIs ने अभी तक ऑटो में 23,334 करोड़ का निवेश किया है. FPIs के पोर्टफोलियो में ऑटो सेक्टर की वैल्यू में 40% (YTD) का इजाफा हुआ है. FY24 में मजबूत वॉल्यूम और अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद है.
FII ऑटो सेक्टर वेटेज एलोकेशन ट्रेंड
Period Weightage
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Nov 2023 6.7%
May 2023 6.3%
June 2022 5.1%
Mar 2022 4.4%
DIIs का भी भरोसा बढ़ा
आंकड़ों के मुताबिक, DIIs के पोर्टफोलियो में सितम्बर तक ऑटो सेक्टर में 8.4% का वेटेज रहा. पिछले 5 सालो के बाद पोर्टफोलियो में रिकॉर्ड वेटेज है. DIIs के पोर्टफोलियो में ऑटो सेक्टर तीसरा बड़ा सेक्टर है. प्राइवेट बैंकों और टेक्नोलॉजी कंपनियों के बाद यह तीसरा बड़ा सेक्टर है.
Index Returns
Index YTD
Nifty Auto +35.06%
Nifty + 9.37%
04:03 PM IST