विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार को दिया झटका, ले गए 21,000 करोड़ रुपये
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने सितंबर में भारतीय पूंजी बाजारों से 21,000 करोड़ रुपये (तीन अरब डॉलर) की निकासी की.
FPIs ने सितंबर में भारतीय पूंजी बाजार से निकाले 21,000 करोड़ रुपये
FPIs ने सितंबर में भारतीय पूंजी बाजार से निकाले 21,000 करोड़ रुपये
नई दिल्ली : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने सितंबर में भारतीय पूंजी बाजारों से 21,000 करोड़ रुपये (तीन अरब डॉलर) की निकासी की. पिछले चार महीने में यह एफपीआई की निकासी का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. एफपीआई की ओर से निकासी की अहम वजह वैश्विक स्तर पर व्यापार मोर्चे पर बढ़ता तनाव और चालू खाते के घाटे की चिंता रही. इससे पहले अगस्त में विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजारों (शेयर एवं ऋण बाजार) में करीब 5,200 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया. जुलाई में उन्होंने 2,300 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
इससे पहले विदेशी निवेशकों ने अप्रैल-जून के दौरान 61,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की. डिपॉजिटरी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सितंबर महीने में शेयर बाजार से 10,825 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की, जबकि ऋण बाजार से 10,198 करोड़ रुपये निकाले. इस प्रकार निवेशकों ने कुल 21,023 करोड़ रुपये की निकासी की. यह मई के बाद की सबसे बड़ी निकासी है.
मई में विदेशी निवेशकों ने 29,775 करोड़ रुपये की निकासी की थी. मॉर्निंगस्टार इंवेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया में वरिष्ठ शोध विश्लेषक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक स्तर पर व्यापार मोर्चे पर बढ़ता तनाव, कच्चे तेल की उच्च कीमतों की वजह से चालू खाते का घाटा बढ़ने, रुपये की कमजोरी, राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल करने की सरकार की क्षमता को लेकर चिंता और उम्मीद से कम जीएसटी संग्रह की निकासी की वजह रही.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उन्होंने कहा कि ये सभी कारक देश के वृहत बुनियादी कारकों को प्रभावित कर रहे हैं. इसने आर्थिक वृद्धि की स्थिरता पर भी संदेह खड़ा किया है, जिस पर विदेशी निवेशक करीब से नजर रखे हुए हैं. इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर व्यापारिक तनाव से भी विदेशी निवेशकों के लिए जोखिम खड़ा हो गया और वे भारत जैसी उभरते हुए बाजारों को लेकर सतर्क रुख अपना रहे हैं. इस वर्ष अब तक निवेशकों ने शेयर बाजार से 13,000 करोड़ रुपये और ऋण बाजार से 48,000 करोड़ रुपये की निकासी की.
12:32 PM IST