भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशक हुए मेहरबान, मई में ₹43,838 करोड़ किया निवेश, जानिए जून में क्या रहेगा ट्रेंड
सभी उभरते बाजारों की तुलना में भारत का आकर्षण ज्यादा होने को लेकर उनके बीच आम सहमति है. भारत ने मई में सभी उभरते बाजारों में सबसे बड़ा निवेश आकर्षित किया, जबकि एफपीआई चीन (China) में बिकवाल रहे.
जून में भी निवेश जारी रखने की संभावना. (Image- Freepik)
जून में भी निवेश जारी रखने की संभावना. (Image- Freepik)
फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) ने मई में भारतीय शेयर बाजारों में 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि मई में बाजार में एफपीआई आक्रामक खरीदार थे और उन्होंने शेयर बाजार और प्राइमरी मार्केट के जरिए कुल मिलाकर 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया.
उन्होंने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के बीच एक सर्वे से पता चला है कि सभी उभरते बाजारों की तुलना में भारत का आकर्षण ज्यादा होने को लेकर उनके बीच आम सहमति है. भारत ने मई में सभी उभरते बाजारों में सबसे बड़ा निवेश आकर्षित किया, जबकि एफपीआई चीन (China) में बिकवाल रहे.
ये भी पढ़ें- आपके घर में है ये 14 दवाइयां तो सावधान, सरकार ने बिक्री पर रोक लगाई
जून में भी निवेश जारी रखने की संभावना
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एफपीआई (FPI) के जून में भी भारत में अपना निवेश जारी रखने की संभावना है क्योंकि नवीनतम जीडीपी डेटा (GDP Data) और अन्य संकेतक एक मजबूत अर्थव्यवस्था को और मजबूती प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वित्तीय, ऑटोमोबाइल, दूरसंचार और निर्माण बड़े निवेश को आकर्षित कर रहे हैं.
निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
उन्होंने कहा कि अगले कुछ कारोबारी दिनों में निफ्टी 18887 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर को पार कर नया रिकॉर्ड बना सकता है. लेकिन रिकॉर्ड स्तर पर बिकवाली का दबाव है क्योंकि मूल्यांकन चिंता का विषय बनेगा.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! कम लागत में इन फसलों की खेती कर कमाएं तगड़ा मुनाफा, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा
एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसेफ थॉमस ने कहा कि उम्मीद से बेहतर राष्ट्रीय आय के आंकड़ों, मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई को प्रोत्साहित करने और अंत में अमेरिकी क्रेडिट सीमा चर्चाओं के बंद होने से इक्विटी बाजार काफी उत्साहित है. इन कारकों से बनी सकारात्मक भावना कुछ और समय तक बनी रह सकती है.
ये भी पढ़ें- इस घास की खेती से बन जाएंगे मालामाल, 5 साल तक होगी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:56 PM IST