लगातार 5वें महीने Foreign Portfolio Investors की बहार, जुलाई में अब तक डाले 30660 करोड़ रुपए
लगातार पांचवें महीने Foreign Portfolio Investors की भारतीय बाजार में लिवाली है. जुलाई में अब तक 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की जा चुकी है. नतीजन बाजार ऑल टाइम हाई पर है.
Foreign Portfolio Investors: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय शेयर बाजारों में निवेश का सिलसिला लगातार जारी है. जुलाई के पहले पखवाड़े में FPI ने भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 30,600 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है. देश की मजबूत आर्थिक वृद्धि तथा कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने के बीच भारतीय बाजारों के प्रति FPI का आकर्षण कायम है. यदि FPI का यही रुख जारी रहता है, तो जुलाई में शेयरों में उनके निवेश का आंकड़ा मई और जून को पार कर सकता है.
Foreign Investors का पुराना प्रदर्शन
विदेशी निवेशकों ने मई में शेयरों में 43,838 करोड़ रुपए और जून में 47,148 करोड़ रुपए का निवेश किया था. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल अबतक शेयर बाजारों में FPI का निवेश 1.07 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय शेयरों में FPI प्रवाह का परिदृश्य सकारात्मक बना हुआ है.
चीन का बाजार ज्यादा आकर्षक
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘चिंता की बात सिर्फ बढ़ता मूल्यांकन है. चीन में मूल्यांकन अब भारत की तुलना अधिक आकर्षक है. ऐसे में FPI ‘चीन में बेचो, भारत में खरीदो’ नीति पर ज्यादा समय तक टिके नहीं रह सकते.’
बॉन्ड बाजार में भी किया है निवेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आंकड़ों के अनुसार, इस महीने अबतक यानी 14 जुलाई तक FPI ने भारतीय शेयरों में 30,660 करोड़ रुपए डाले हैं. भारतीय शेयर बाजारों में उनके निवेश का सिलसिला मार्च से जारी है. मार्च से पहले, विदेशी निवेशकों ने जनवरी और फरवरी में शेयरों से सामूहिक रूप से 34,626 करोड़ रुपए निकाले थे. समीक्षाधीन अवधि में विदेशी निवेशकों ने शेयरों के अलावा भारतीय ऋण या बॉन्ड बाजार में भी 1,076 करोड़ रुपए डाले हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:41 PM IST