हफ्तेभर में इन कंपनियों की मार्केट वैल्यू 78 हजार करोड़ से ज्यादा घटी, जानिए किन कंपनियों को हुआ घाटा
कमजोर बाजार में भी IT सेक्टर में मजबूती देखने को मिली. इसका फायदा IT कंपनियों को मिला. नतीजतन, TCS और इंफोसिस का मार्केट कैप हफ्तेभर में बढ़ा है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक TCS की मार्केट वैल्यू 11965 करोड़ रुपए बढ़ी है.
बाजार में बीते हफ्ते भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हफ्तेभर में बाजार आधे परसेंट की गिरावट के साथ बंद हुए. 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 271 अंक नीचे 57900 के पास बंद हुआ. हल्की गिरावट के चलते बाजार के टॉप-10 कंपनियों की मार्केट वैल्यू 78 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा घट गई. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ, जबकि TCS, HDFC BANK को सबसे ज्यादा फायदा हुआ.
HUL, ICICI बैंक को हुआ घाटा
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक हफ्तेभर में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 42113 करोड़ घटकर 16.04 लाख करोड़ रुपए हो गई. इसी तरह भारती एयरटेल का मार्केट कैप 15159 करोड़ रुपए घट गई. बैंकिंग सेक्टर में ICICI बैंक की मार्केट वैल्यू भी 8272 करोड़ रुपए गिरकर 6.06 लाख करोड़ रुपए हो गई है. FMCG में HUL का मार्केट कैप भी 5404 करोड़ रुपए घटी है. SBI की मार्केट वैल्यू भी 2,945 करोड़ रुपए घट गई. बजाज फाइनेंस का भी मार्केट कैप 4,268 करोड़ रुपए घटकर 4.40 लाख करोड़ रुपए हो गई है.
IT सेक्टर में तेजी से कंपनियों को फायदा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कमजोर बाजार में भी IT सेक्टर में मजबूती देखने को मिली. इसका फायदा IT कंपनियों को मिला. नतीजतन, TCS और इंफोसिस का मार्केट कैप हफ्तेभर में बढ़ा है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक TCS की मार्केट वैल्यू 11965 करोड़ रुपए बढ़ी है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 11.33 लाख करोड़ रुपए हो गया है. वहीं इंफोसिस का मार्केट कैप 9,383 करोड़ रुपए बढ़कर 6.20 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
हफ्तेभर में HDFC ग्रुप को फायदा
इसी तरह HDFC बैंक का भी मार्केट कैप 5,792 करोड़ रुपए बढ़कर 8.02 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इसी ग्रुप की कंपनी HDFC लिमिटेड का भी मार्केट कैप 3,325 करोड़ रुपए बढ़ा है. अब कंपनी कुल मार्केट कैप 4.26 लाख करोड़ रुपए हो गई है.
टॉप-10 में RIL सबसे आगे
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है. इसके बाद TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, ICICI बैंक, HUL, SBI, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और HDFC का नंबर आता है.
12:26 PM IST