अगले हफ्ते Federal Reserve की अहम बैठक, इसके बाद Gold महंगा होगा या सस्ता? जानें Outlook
अगले हफ्ते 19-20 सितंबर को फेडरल रिजर्व की अहम बैठक है. इसमें इंटरेस्ट रेट को लेकर फैसला लिया जाएगा. इस फैसले का गोल्ड पर सीधा असर होगा. जानिए गोल्ड का आउटलुक कैसा रहने वाला है.
Gold Price Today: सोना-चांदी का भाव इस समय एक रेंज में बना हुआ है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 210 रुपए महंगा हो गया और 59810 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. चांदी में भी 700 रुपए की बड़ी तेजी दर्ज की गई और यह 73700 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. MCX पर सोना 58999 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 72165 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. स्पॉट गोल्ड 1924 डॉलर प्रति आउंस और सिल्वर 23.04 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई.
19-20 सितंबर को FOMC की बैठक
अगले हफ्ते 19-20 सितंबर को फेडरल रिजर्व ओपन मार्केट कमिटी यानी FOMC की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इस बैठक में इंटरेस्ट रेट को लेकर फैसला लिया जाता है. इसका सीधा असर गोल्ड की कीमत पर होता है. HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सोना 1880-1930 डॉलर के रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. फेड के फैसले के बाद अपर साइड में 1955 डॉलर और डाउनसाइड में 1855 डॉलर का रेंज बनता है.
MCX पर गोल्ड के लिए 59000 पर अवरोध
MCX पर सोने के लिए 58000 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर सपोर्ट है और 59000 रुपए के स्तर पर अवरोध है. बीते हफ्ते गोल्ड इस स्तर से 1 रुपए कम बंद हुआ. एक्सपर्ट ने कहा कि ECB यानी यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की. यह गोल्ड के सपोर्टिव है, लेकिन डॉलर इंडेक्स 105 के पार बना हुआ है जो सोने पर दबाव बना रहा है. ट्रेंड का पता FOMC के फैसले के बाद होगा. MCX पर चांदी 69700 -73800 रुपए के रेंज में रहने का अनुमान है.
गोल्ड 880-1960 डॉलर के बीच रहने के उम्मीद
एमके ग्लोबल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1880-1960 डॉलर के बीच रहने की उम्मीद है. गोल्ड के लिए 1880 और 1830 डॉलर पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. अमेरिकी इकोनॉमी को लेकर जब कमजोर संकेत मिलते हैं तो गोल्ड में चमक आ जाती है. दूसरी तरफ जॉब डेटा के कारण यह संकेत झूठा साबित होने लगता है. इसके कारण गोल्ड रेंज में बंधा हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें