Expert Stocks: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान के साथ खुले. (Share Market Update) बाजार में तीसरे दिन मजबूती देखने को मिल रही है. जो इन्वेस्टर्स शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए इच्छुक हैं, उनके लिए शानदार मौका है. आज ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) 4 स्टॉक लेकर आए हैं. इन पिक्स में आप पैसा लगाकर अपने पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक शामिल कर सकते हैं. इन स्टॉक्स में दांव लगाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-सा स्टॉक कितना देगा रिटर्न.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव भसीन ने बताया कि,'Relaince, HAL, BEL, MCX, Ultratech, Vedanta, Hindalco, Persistent Sys पर निवेशकों को नजर रखनी चाहिए. इन शेयर्स अपने लेवल पर दमदार परफॉर्मेंस दी. आज संजीव भसीन अपने निवेशकों के लिए 4 पिक्स लेकर आए हैं, जिन पर दांव लगाकर आप तगड़ा मुनाफा पा सकते हैं. 

आज संजीव भसीन 4 पिक्स में L&T, Bajaj Finance, Mphasis, Sun TV लेकर आए हैं. L&T में उन्होंने बने रहने की सलाह दी है. इसकी मिडल ईस्ट में डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई है. 44% इसका ऑर्डर इन्फ्लो रहा है, जो सबसे बड़ा बेनिफिशियरी रहा है. उन्होंने कहा कि, अगर मार्केट में हाई पर जाना है, तो इसको बेचना नहीं चाहिए. एक्सपर्ट का मानना है कि L&T लीडर बनने वाला है. 

इसके अलावा एक्सपर्ट ने Bajaj Finance में पैसा लगाने की सलाह दी है, जिसका रिटर्न भी काफी अच्छा मिल सकता है. साथ ही उन्होंने Midcap IT स्टॉक्स Emphasis में भी दांव लगाने को कहा. वहीं संजीव भसीन ने अपने ट्रेडिंग पिक SUN TV के बारे में बताया. इसके नंबर्स काफी अच्छे आ सकते हैं. 

L&T

Price        1612.65

Target       1750

Bajaj Finance

Price        5932.00

Target       6500

Mphasis

Price        2670.00

Target       2750

Stop Loss    2600

Sun TV

Price        428.00

Target       450

Stop Loss    418