Expert Stocks: निवेशकों को दमदार रिटर्न दिलाएंगे भसीन के ये 'हसीन' स्टॉक्स, जानिए किसमें कितना मिलेगा मुनाफा
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास खास मौका है. IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए हाई रिटर्न वाले स्टॉक्स लेकर आए हैं. इनमें दांव लगाकर निवेशक तगड़ा मुनाफा पा सकते हैं.
Expert Stocks: आज के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार फ्लैट खुले और दो दिनों की भारी गिरावट के बाद अब यहां ब्रेक लगा है. शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली है. अगर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करके तगड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. (Share Market Update) ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आज 3 स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं. इन स्टॉक्स में पैसा लगाकर आप अपने पोर्टफोलियों को शानदार बना सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-सा स्टॉक कितना देगा रिटर्न.
इन स्टॉक्स में मिल सकता है हाई रिटर्न
संजीव भसीन ने बताया कि, 'नेचुरल गैस 20% घटा है. उन्होंने दावा किया है कि अगले हफ्ते से क्रूड टूटेगा. यानी की अगर गैस और ऑयल के दाम घटेंगे, तो समझिए इंडिया को फायदा होने वाला है.' इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि आज वो 3 ट्रेडिंग और 3 इन्वेस्टमेंट टिप्स लेकर आए हैं.
सबसे पहले संजीव भसीन ने इन्वेस्टमेंट की टिप्स दी. उन्होंने बताया तीनों शेयर्स Tata Group के हैं, जो की आउटपरफॉर्म भी कर रहे हैं. पहला इन्वेस्टमेंट उन्होंने Indian Hotels Fut बताया, जिसमें पैसा लगाकर मुनाफा पा सकते हैं. दूसरा पिक उन्होंने Tata Steel Fut बाताया, जिस पर उन्होंने बताया कि इसका प्रॉफिट 28,000 करोड़ का था, जिसकी 1.15 करोड़ की मार्केट कैप थी. तीसरा पिक की बात करते हुए उन्होंने बताया कि अगर कोई पिक Multibagger हो सकता है, तो वो है Titan Fut.
Indian Hotels Fut
Price 218.10
Target 240/245/300
Tata Steel Fut
Price 958.80
Target 1100/1150
Titan Company
Price 2096.20
Target 2400/2500
Tata Consumer Fut
Price 736.70
Target 1050
संजीब भसीन आज ट्रेडिंग पिक्स भी लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि आज IPL की बिडिंग हुई है, तो ऐसे में Sun TV सबसे ज्यादा फायदेमंद रह सकती है. उन्होंने इसमें निवेश की सलाह दी है, जिसमें भारी रिटर्न की उम्मीद है.
इसके अलावा उन्होंने दूसरा पिक बताया हुए कहा कि ये पिक हर निवेशक के पोर्टफोलियो में होना चाहिए, वो है L&T Fut. तीसरा पिक उन्होंने Dalmia Bharat Fut बताया, जो भी काफी फायदेमंद रह सकता है.
Sun TV
Price 427.80
Target 450
StopLoss 415
L&T Fut
Price 427.80
Target 450
StopLoss 415
Dalmia Bharat Fut
Price 1284.40
Target 1340
StopLoss 1250