Expert Stocks: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) की कमजोरी के साथ ओपनिंग हुई है. (Share Market Update) इस बीच आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट (Sanjiv Bhasin) के सुझाव के साथ आप अपने पोर्टफोलियो को दमदार बना सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इन पिक्स पर आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) ने कहा कि, ' फंडामेंटल्स काफी स्ट्रॉन्ग हैं, जहां उन्होंने दावा किया कि 17,18 जून के बाद Crude घटना तय है. उन्होंने बताया कि रिजल्ट्स अच्छे हैं, जिसमें स्टील, सीमेंट के दाम बढ़ रहे हैं, जो की काफी पॉजिटिव है. वहीं मिडकैप भी आउटपरफॉर्म करेगा. ऐसे में उन्होंने निवेशकों को इन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है. 

उन्होंने (Sanjiv Bhasin) अपडेट देते हुए बताया कि, Gail, hindutan Aero, Lal Path Labs, IEX भी आउटपरफॉर्म कर रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए ये डील काफी अच्छी रहेगी. 

संजीव भसीन ने आप के अपने फ्रेश पिक्स में सबसे पहले Tata Steel बताया, जहां उन्होंने कहा कि इससे बेहतर शेयर आपको नहीं मिलेगा, इसमें दांव लगाना बेहतर ऑप्शन रहेगा.दूसरा पिक उन्होंने SAIL और तीसरा Ambuja cement बताया. इन पर आप पैसा लगातर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. 

Tata Steel

price      1018.70

Target     1075

Stop Loss  1000

SAIL

price      75.50

Target     80

Stop Loss  70.50

Ambuja Cement

price      366.00

Target     380

Stop Loss  358