Expert Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) मजबूती के साथ खुले हैं. (Share Market Update) इस बीच अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. मार्केट एक्सपर्ट के सुझाव के साथ आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इन पिक्स पर आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) ने सबसे पहले Titan Fut में पैसा लगाने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि Titan Fut की सेल्स से इन्फ्लेशन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. इसके अलावा दूसरा दांव उन्होंने Hindalco Fut में लगाने को कहा.

मुनाफे वाले दमदार स्टॉक्स 

उन्होंने कहा Hindalco का बुक वेल्यू 300 है, जहां 600 वाला शेयर 315 कर दिया गया है. ऐसे में 318 रुपए में TCRC, Copper, Aluminium काफी दमदार परफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में जो रिटर्न है, वो भी अच्छा देखने को मिलेगा. वहीं तीसरा पिक उन्होंने SBI कार्ड बताया. उन्होंने कहा कि, 'आने वाले समय में क्रेडिट कार्ड के तेजी से इस्तेमाल की वजह से अच्छे नंबर्स देखने को मिलेंगे.'

Titan Fut

Price      1920.60

Target     2200

Stop Loss  1850

Hindalco Fut

Price      319.00

Target     350

Stop Loss  310

SBI Card Fut

Price      668.90

Target     750

Stop Loss  660