Expert Stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज के ट्रेडिंग सेशन में लगभग सभी सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिल रही है.ग्लोबल बाजारों मे भारी गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार भी भारी गिरावट के साथ खुले हैं.(Share Market Update) ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. ऐसे में आप आज के भसीन की तरफ से दिए गए फ्रेश पिक्स को चुन असमें दांव लगाकर तगड़ा मुनाफा पा सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि इन पिक्स पर आप दांव लगाकर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव भसीन ने बताया कि, '17,18 जून के बाद तेल के भाव में गिरावट देखी जा सकती है, इस कारण के चाइना बंद है और ग्रोथ नहीं है, तो तेल का जो Geo Policitcal रिस्क है उसका कोई मतलब नहीं है. लेकिन यही समय है, जहां आप दांव लगा सकते हैं.'

इसके अलावा एक्सपर्ट Deepak NitRite और Tata Consumers स्टॉक्स पर बुलिश हुए हैं, जहां उन्होंने निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है. आज संजीव भसीन दो फ्रेश पिक्स लेकर आए हैं. पहला IEX, दूसरा SBI Card और तीसरा Aarti Index

Aarti Index 

Price        697.45

Target       750/755

Stop Loss    675