Expert Stocks: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू बाजार (Share Market) कमजोरी के साथ खुले हैं. (Share Market Update) ऐसे में एक्सपर्ट ने कुछ ऐसे स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दी है, जहां निवेशक पैसा लगाकर हाई रिटर्न  पा सकते हैं. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.

इन स्टॉक्स में लगाएं पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) ने बताया कि बाजार बेहतरीन रिटर्न पाने का अच्छा मौका दे रहा है. मार्केट का अंडरजोन बहुत स्ट्रॉन्ग है, जहां टेक्नोलॉजी और मेटल आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. अपडेट देते हुए उन्होंने बताया कि Hindustan Aero, HCL Tech, Oracle Fin Fut इन सभी के टार्गेट हिट है. ऐसे में Midcap IT आउटपरफॉर्म करेगा.   

कमाई वाले शेयर्स

एक्सपर्ट ने आज के फ्रेश पिक्स में InterGlobe, Dr. Reddy और L&T Infotech स्टॉक्स बताए हैं. सबसे पहले उन्होंने Dr. Reddy में दांव लगाने की सलाह दी, जो करेंसी में सबसे बड़ा गेनर है. दूसरा पिक उन्होंने IndiGo बताया, जो की काफी अच्छा परफॉर्म करने वाला है, जहां ATF के दाम घटते हुए नजर आए हैं, ऐसे में इंडिगो हाई जाएगा. इसके बाद उन्होंने L&T बताया, जिसकी ग्रोथ भी काफी अच्छी है. इन तीनों स्टॉक्स पर निवेशक पैसा लगाकर तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं.

InterGlobe

Price     1785.35

Target    1870

Stop Loss 1730

Dr. Reddy 

Price     4501.85

Target    4650

Stop Loss 4390

L&T Infotech

Price     4303.50

Target    4425

Stop Loss 4200