Expert Stocks: एक्सपर्ट के सुझाव के साथ इन 3 शेयरों में लगाएं दांव, हाई रिटर्न के साथ मिलेगा तगड़ा मुनाफा- जानें टारगेट
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर तगड़ी कमाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. (Share Market Update) एक्सपर्ट की सलाह से आप 3 शेयरों में पैसा लगाकर कमाई कर सकते हैं.
Expert Stocks: अगर आप एक निवेशक हैं और अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो अच्छी जगह हैं. (Share Market Update) एक्सपर्ट की सलाह से आप 3 शेयरों में पैसा लगाकर कमाई कर सकते हैं. इन स्टॉक्स में निवेशकों को हाई रिटर्न के साथ-साथ तगड़ा मुनाफा मिल सकता है. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन स्टॉक्स किया अच्छा परफॉर्म
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि Eicher Motor का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है, ऐसे में आप इसमें बिना देरी किए पैसा लगा सकते हैं, जिसके आगे भी अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है. वहीं जो भी स्टॉक शॉर्ट टर्म जैसे की Hindustan Lever, Indigo, Godrej Prop, DLF वाले हैं उन सभी ने अच्छा परफॉर्म किया है. ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि निवेशकों को इन पर अपनी नजर रखनी चाहिए.
इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा
आज एक्सपर्ट ने 3 नए स्टॉक्स बताए हैं. इनमें दांव लगाकर निवेशक हाई रिटर्न पा सकते हैं. आज के पिक्स हैं AB Capital Fut, IOC और Wipro, जिनमें संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने निवेश की सलाह दी है.
AB Capital Fut
Price 112.35
Target 116/125
Stop Loss 107
IOC
Price 71.95
Target 85
Stop Loss 67
Wipro
Price 439.30
Target 450
Stop Loss 430