Expert Stocks: दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स! निवेशकों को देगा कमाई का मौका, जानिए क्या है एक्सपर्ट की सलाह
Expert Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप एक्सपर्ट की तरफ से बताए गए इन स्टॉक्स में पैसा लगा सकते हैं. इसमें आपको दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Expert Stocks: वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर मार्केट में बिकवाली देखने को मिल रही है. (Share Market Update) बाजारों में फ्लैट शुरुआत होते हुए दिखाई दी है. लेकिन इस बीच आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. अगर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट की सलाह से आप दिए गए पिक्स पर दांव लगा सकते हैं. जहां एक्सपर्ट का मानना है कि इन पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) ने कहा कि, 'अगर किसी को इन्वेस्ट करना है, तो वो 15 जून से पहले करें तो अच्छा होगा. उन्होंने बताया कि Infosys और Hindalco आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. Hindalco ने नई हाइक किया है. वहीं Adani Ent. डिफेंस में सबसे बड़ा प्लेयर बनने वाला है. इसमें वो L&T और Bharat Pol को भी पीछे छोड़ सकता है. '
वहीं उन्होंने आगे बताया कि Godrej Cons भी काफी अच्छा उछाल लेकर आने वाला है, जो एशियाई देशों में, जैसे की इंडोनेशिया, साउथ कोरिया. वहां पर इसकी ग्रोथ डबल में देखी जा रही है.
संजीन भसीन आज दो स्टॉक्स लेकर आएं हैं, जिन पर आप निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. सबसे पहले एक्सपर्ट ने Wipro में पैसा लगाने की सलाह दी. Wipro अच्छा मौका दे रहा है. इसके अलावा उन्होंने HDFC Bank में दांव लगाने की सलाह दी.
Wipro
Price 474.05
Target 500/520
Stop Loss 455
HDFC Bank
Price 1384.50
Target 1453/1440
Stop Loss 1355