Expert Stocks: पैसा ही पैसा देंगे ये दमदार स्टॉक्स, जानिए एक्सपर्ट ने किन 2 शेयर्स पर दी खरीदारी की सलाह
Expert Stocks: अगर आप अपने पोर्टफोलियों को शानदार बनाने के लिए शेयर बाजार में पैसा लगाने चाहते हैं, तो एक्सपर्ट की राय पर इन स्टॉक्स की खरीदारी कर सकते हैं.
Expert Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच खुले हैं. (Share Market Update) इस बीच मेटल और बैंक शेयरों में शानदार खरीदार देखने को मिल रही है. अगर आप अपने पोर्टफोलियों को शानदार बनाने के लिए शेयर बाजार में पैसा लगाने चाहते हैं, तो एक्सपर्ट की राय पर इन स्टॉक्स की खरीदारी कर सकते हैं. यहां हम आपके लिए कई दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. यहां पैसा लगाकर आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आज 2 स्टॉक्स M&M Finance और DLF पर बुलिश हुए हैं. आइए जानते हैं कौन-सा स्टॉक कितना देगा रिटर्न.
संजीव भसीन ने बताया कि, वीकेंड पर सीमेंट की दिग्गज कंपनी ने शानदार ग्रोथ हासिल की है. इसमें इंडियन कंपनी शामिल है. उन्होंने बताया कि Vedanta में खरीदारी करनी चाहिए, साथ ही HAL के रिजल्ट्स काफी अच्छे हैं, जिसे खरीदा जा सकता है. उन्होंने बताया कि इससे बढ़िया रिजल्ट्स BEL में आने की उम्मीद है.
संजीव भसीन ने आज के फ्रेश स्टॉक्स M&M Finance और DLF पेश किए हैं. उन्होंने इन्वेस्टर्स से इन पिक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि इसमें पैसा लगाने इन्वेस्टर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा.
M&M Finance
Price 168.45
Target 180
Stop Loss 160
DLF
Price 327.05
Target 345/350
Stop Loss 312
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें