Expert Stocks: अगर आप एक इन्वेस्टर हैं और शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो यहां आपके लिए अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से दिए गए स्टॉक्स में आप पैसा लगाकर दमदार मुनाफा पा सकते हैं. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किस स्टॉक में दी पैसा लगाने की सलाह.

इस स्टॉक ने दिया बेहतरीन रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव भसीन ने बताया कि,'JP Power ने इस क्वार्टर में काफी अच्छा रिजल्ट्स दिया है. उन्होंने इस स्टॉक में 165 करोड़ के प्रॉफिट के आने की उम्मीद  जताई थी, लेकिन इस शेयर ने इस क्वार्टर में 242 करोड़ का प्रोफिट दिया. आज संजीव भसीन निवेशकों के लिए तगड़े मुनाफे वाला एक शेयर लेकर आए हैं.'

इस शेयर पर बुलिश हुए एक्सपर्ट

एक्सपर्स आज निवेशकों के लिए एक ही शेयर लेकर आए हैं, जहां दांव लगाकर वो अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. इस स्टॉक का नाम है Nureca Ltd. एक्सपर्ट ने बताया कि, 'ये उनकी टॉप पिक है. Nureca ऐप देश का सबसे बड़ा ऐप है, जो काफी तेजी से ग्रो कर रहा है. ये Currative, Prevetive और Diagnostic में कमाल कर रहा है.' एक्सपर्ट का मानना है कि जिस तरह से Nureca Ltd अपना बिजनेस मॉडल बना रहा है, उतनी ही तेजी के साथ ये कंपनी ग्रो होगी. इस पर निवेशक अगर दांव लगाते हैं, तो दिवाली तक उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है. 

Nureca Ltd  

Price     1042.40

Target    1600/1700

Stop Loss-