Expert Stocks: आज यानी 2 मई को बाजार अच्छी रिकवरी के साथ बंद हुए हैं. (Share Market) हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को शेयर बाजार अच्छी रिकवरी के साथ बंद हुए. ओपनिंग के समय भारी गिरावट के बाद भी शेयर बाजार रिकवरी के साथ बंद हुए. ऐसे में अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं और अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनान चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आज 5 टॉप पिक्स लेकर आए हैं. अपना पोर्टफोलियो हसीन बनाने के लिए आप यहां मुनाफा देने वाले शेयर्स को चुन सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव भसीन ने बताया कि, 'Ultra Tech Cement, Tata Chemicals और Tata Motors के नंबर काफी अच्छे आए हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया पर वो काफी बुलिश हैं, वो इन मौकों को छोड़ना नहीं चाहते हैं. आज संजीव भसीन निवेशकों के लिए 5 दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं, जिन पर आप पैसे लगा सकते हैं'. सबसे पहले उन्होंने SAIL की बात की, दूसरा स्टॉक उन्होंने NALCO बताया.

SAIL 

Price      96.70

Target     106

Stop Loss  92.50

NALCO

Price      105.55

Target     115/117

Stop Loss  102

संजीव भसीन ने आगे बताया कि, 'कल अक्षय तृतीया के दिन बाजार बंद रहेगा. ऐसे में 4 तारीख को बाजार काफी तेजी के साथ खुलेगा. इसी को देखते हुए उन्होंने Calls खरीदने की सलाह दी, क्योंकि पैसा लगाने का यही एक सही वक्त है. उन्होंने बताया कि Ultra tech रिजल्ट्स, Maruti, Tata Chemicals, HDFC सभी के रिजल्ट लाजवाब हैं. यहां संजीव भसीन 2 पिक्स लेकर आए हैं. इनमें Hindustan Aeronautics, Motherson Sumi शामिल हैं. 

Hindustan Aeronautics

Price      1579.95

Target     1730

Stop Loss  1530

Motherson Sumi

Price      133.00

Target     145/148

Stop Loss  129

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें