Best Stocks Idea For January 2022: नए साल की शुरूआत हो चुकी है. नए साल के पहले करोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार एक्शन दिख रहा है. हालांकि अभी शॉर्ट टर्म में बाजर रेंजबाउंड रहने का अनुमान है. ग्लोबल संकेत अभी मिले जुले हैं. वहीं घरलू स्तर पर भी ज्यदा मजबूत पॉजिटिव ट्रिगर नहीं दिख रहा है. ऐसे में बाजार में स्टॉक स्पे​सिफिक एक्शन रहेगा. नए साल की शुरूआत में कुछ ऐसे शेयर बाजार में मौजूद हैं, जिनके फंडामेंटल जबरदस्त बने हैं. हाल फिलहाल में उन शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. डेली और वीकली चार्ट पर ये शेयर बुलिश सेंटीमेंट दिखा रहे हैं. इन शेयरों में आने ले 3 से 4 हफ्तों में जोरदार तेजी का अनुमान है. इनमें Eicher Motors Limited, Hindalco Industries Limited, Fertilizers and Chemicals Travancore और Narayana Hrudayalaya शामिल हैं. आप भी इनकी तेजी का फायदा उठा सकते हैं.

Eicher Motors Limited

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CMP: 2588 रुपये

बॉय रेंज: 2588-2538 रुपये

स्टॉप लॉस: 2470 रुपये

अपसाइड: 6%-8%

डेली चार्ट पर स्टॉक ने क्लोजिंग बेसिस पर “W” पैटर्न बनाया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. शेयर अपने 20 और 50-day SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 2720-2760 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Hindalco Industries Limited

CMP: 475 रुपये

बॉय रेंज: 470-462 रुपये

स्टॉप लॉस: 455 रुपये

अपसाइड: 5%-9%

डेली चार्ट पर स्टॉक ने क्लोजिंग बेसिस पर 3 महीने का इन्वर्स हेड एंड सोल्जर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. डेली चार्ट पर स्टॉक ने हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स पैटर्न कंफर्म किया है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 490-510 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Fertilizers and Chemicals Travancore

CMP: 135 रुपये

बॉय रेंज: 128-125 रुपये

स्टॉप लॉस: 114 रुपये

अपसाइड: 15%-20%

वीकली चार्ट पर शेयर में अच्छ खासा ब्रेकआउट आया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. वीकली चार्ट पर स्टॉक ने हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स पैटर्न की सीरीज बनाई है, जो बेहतर संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200-day SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 145-152 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Narayana Hrudayalaya

CMP: 651 रुपये

बॉय रेंज: 650-638 रुपये

स्टॉप लॉस: 615 रुपये

अपसाइड: 9%-13%

स्टॉक ने लंबे समय तक कंसोलिडेशन में रहने के बाद ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. वीकली चार्ट पर स्टॉक ने हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स पैटर्न की सीरीज बनाई है, जो बेहतर संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200-day SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 700-730 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)