MCX पर देरी से खुलेगा बाजार, आज 10 बजे शुरू होगा करोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में आज (9 जुलाई) को कारोबार देरी से खुलेगा. MCX पर बाजार 1 घंटे देरी से खुलेगा.
MCX trading
MCX trading
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में आज (9 जुलाई) को कारोबार देरी से खुलेगा. MCX पर बाजार 1 घंटे देरी से खुलेगा. कारोबार 9 बजे की बजाय 10 बजे शुरू होगा. तकनीकी दिक्कतों के चलते बाजार देरी से खुलेगा. MCX पर टेक्नोलॉजी शिफ्ट होने के बाद से कई बार इस तरह की दक्कितें सामने आई हैं.
इससे पहले, फरवरी में भी MCX (Multi Commodity Exchange) पर घंटों तक कारोबार शुरू नहीं हो पाया था. दोपहर 1 बजे के आसपास MCX पर प्री-ओपन ट्रेडिंग शुरू हुई थी.
#BreakingNews | MCX पर देरी से खुलेगा मार्केट, तकनीकी दिक्कतों के चलते सुबह 9 की जगह 10 बजे खुलेगा मार्केट#MCX #Market #CommodityMarket @MCXIndialtd @MrituenjayZee pic.twitter.com/FKt5zbpQDy
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 9, 2024
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Jul 09, 2024
09:03 AM IST
09:03 AM IST
नई दिल्ली