Dolly Khanna ने इन दो मल्टीबैगर स्टॉक में बढ़ाई हिस्सेदारी, 1 साल में 284% तक मिल चुका है रिटर्न
Dolly Khanna Portfolio: अप्रैल-जून 2022 के दौरान डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो के स्टॉक टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और अजंता सोया लिमिटेड में स्टेक बढ़ाया है. बीते एक साल में निवेशकों को इन स्टॉक्स में 284 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिला है.
Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने जून 2022 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो के दो मल्टीबैगर स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई है. अप्रैल-जून 2022 के दौरान डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो के स्टॉक टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Tinna Rubber and Infrastructure Ltd) और अजंता सोया लिमिटेड (Ajanta Soya Ltd) में स्टेक बढ़ाया है. बीते एक साल में निवेशकों को इन स्टॉक्स में 284 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिला है.
टिन्ना रबर एंड इंफ्रा में 19 हजार शेयर खरीदे
BSE पर मौजूद जून 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना ने टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर में अपनी हिस्सेदारी 0.2 फीसदी बढ़ाकर 1.83 फीसदी (1,56,861 इक्विटी शेयर) कर ली है. इससे पहले, मार्च 2022 तिमाही में इस कंपनी में होल्डिंग 1.60 फीसदी (1,37,057 शेयर) थी. इस तरह, उन्होंने पिछली तिमाही में 19,804 इक्विटी शेयर खरीदे. टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को 284 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल चुका है. इस साल अभी तक इस शेयर में करीब 81 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अजंता सोया लिमिटेड में बढ़ाया स्टेक
BSE पर मौजूद जून 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना ने अजंता सोया लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 1.46 फीसदी बढ़ाकर 1.53 फीसदी (12,33,330 इक्विटी शेयर) कर ली है. अजंता सोया ने बीते एक साल में निवेशकों का पैसा डबल किया है. इसमें 123 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. हालांकि, इस साल अबतक शेयर का रिटर्न 9 फीसदी के आसपास रहा है. 52 हफ्ते के दौरान स्टॉक ने 69 रुपये का हाई और 20 रुपये का लो लेवल बनाया है.
Dolly Khanna Portfolio में 24 शेयर
30 जून 2022 तक की फाइलिंग के मुताबिक, डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 24 शेयर हैं. जून 2022 तिमाही के दौरान उन्होंने नई खरीदारी के अलावा कई कंपनियों में अपना स्टेक बढ़ाया और कुछ में घटाया है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल्स और शुगर स्टॉक्स हैं. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 511.8 करोड़ रुपये से ज्यादा है. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)