Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्‍गज निवेशक डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) ने जून 2022 के दौरान अपने पोर्टफोलियो में अपैरल सेक्‍टर की कंपनी मोंटे कार्लो फैशंस लिमिटेड (Monte Carlo Fashions Ltd) को एक बार फिर शामिल किया है. डॉली खन्‍ना ने मोंटे कार्लो फैशंस में अप्रैल-जून 2022 के दौरान 1.78 फीसदी नई हिस्‍सेदारी खरीदी है. यह शेयर डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो में दिसंबर 2021 तिमाही में था, लेकिन मार्च 2022 तिमाही में उन्‍होंने इस शेयर में स्‍टेक बेच दिया था. इस शेयर के रिटर्न की बात करें, तो बीते 1 साल में मोंटे कार्लो फैशंस का शेयर निवेशकों का पैसा डबल से ज्‍यादा कर चुका है.

डॉली खन्‍ना ने मोंटे कार्लो में खरीदे 3.69 लाख शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्‍ध जून 2022 (Q1FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) ने मोंटे कार्लो फैशंस में 1.78 फीसदी (3,69,032 इक्विटी शेयर) नई हिस्‍सेदारी खरीदी है. इससे पहले दिसंबर 2021 तिमाही में इस अपैरल स्‍टॉक में डॉली खन्‍ना की होल्डिंग 1 फीसदी (2,08,004 इक्विटी शेयर) थी. मार्च 2022 तिमाही के दौरान उन्‍होंने इसमें हिस्‍सेदारी बेच दी थी. 

मोंटे कार्लो के रिटर्न की बात करें, तो बीते एक साल में (20 जुलाई 2022 तक) रिटर्न 132 फीसदी से ज्‍यादा रहा. यानी, अगर किसी ने एक साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्‍यू 2 लाख रुपये से ज्‍यादा होती. डॉली खन्‍ना को अनजान शेयरों पर दांव लगाने के लिए जाना जाता है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्‍युफैक्‍चरिंग, टेक्‍सटाइल, केमिकल्‍स और शुगर स्‍टॉक्‍स हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Dolly Khanna Portfolio में 24 शेयर

ट्रेंडलाइन के मुताबिक, दिग्‍गज निवेशक डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 24 शेयर हैं. जून 2022 तिमाही के दौरान उन्‍होंने नई खरीदारी के अलावा कई कंपनियों में अपना स्‍टेक बढ़ाया है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्‍युफैक्‍चरिंग, टेक्‍सटाइल, केमिकल्‍स और शुगर स्‍टॉक्‍स हैं. डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ फिलहाल 511.8 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)