Diwali Muhurat Trading 2022: मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में बाजार ने किया है बेहतर प्रदर्शन, 15 में से 11 बार तेजी के साथ हुआ बंद
Diwali Muhurat Trading 2022: आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 15 वर्षों में से 11 बार मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. 2017, 2016, 2012 और 2007 में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बाजार में गिरावट रही थी.
संवत 2078 पिछले सात सालों में भारतीय बाजारों के लिए सबसे खराब साल रहा. (File Photo)
संवत 2078 पिछले सात सालों में भारतीय बाजारों के लिए सबसे खराब साल रहा. (File Photo)
Diwali Muhurat Trading 2022: दिवाली (Diwali) के दिन शेयर मार्केट (Share Market) सुबह बंद रहता है लेकिन शाम को बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए 1 घंटे खुलता है. इस मौके पर बाजार में निवेश करना शुभ माना जाता है. बड़े और छोटे हर तरह के निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग पर ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं. हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार आज मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ संवत 2079 शुरू हो जाएगा. मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार ने ऐतिहासिक रूप से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ज्यादातर मुहूर्त पर सेंसेक्स में तेजी रही लेकिन अगले सेशन में गिरावट आई.
मुहूर्त ट्रेडिंग 2022 की टाइमिंग
संवत 2079 के शुभारंभ के अवसर पर दिवाली के दिन बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में मुहूर्त कारोबार (Muhurt Trading Time) इस साल एक घंटे शाम 6.15 बजे से लेकर 7.15 बजे तक का होगा. ब्लॉक डील शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6:00 से 6:08 बजे प्री ओपन ट्रेडिंग सेशन होगा.
मंगलवार को शेयर मार्केट फिर से पुराने समय पर खुलेगा. 26 अक्टूबर 2022 यानी बुधवार को स्टॉक मार्केट मे दिवाली बलिप्रदा की वजह से कोई कारोबार नहीं होगा. वहीं फिर से गुरुवार और शुक्रवार को निवेशकों के लिए मार्केट खुला रहेगा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
संवत 2078 में इतनी बढ़ी निवेशकों की दौलत
हिंदू कैलेंडर वर्ष के मुताबिक संवत 2078 में सेंसेक्स 456 अंक गिरकर 59,307.15 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 253 अंक फिसलकर 17,576.30 के स्तर पर बंद हुआ. संवत 2078 में शेयर बाजार के निवेशकों की दौलत 11.3 लाख करोड़ रुपये बढ़ी. एक वर्ष में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 11.3 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 274.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ा. ऐतिहासिक आंकड़े बताते हैं कि संवत 2078 पिछले सात सालों में भारतीय बाजारों के लिए सबसे खराब साल रहा.
15 में से 11 बार दिवाली के दिन चढ़ा बाजार
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 15 वर्षों में से 11 बार मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. साल 2021 की दिवाली के दिन एक घंटे के लिए हुई मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स 296 अंक या 0.49% की बढ़त के साथ 60,067.62 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 88 अंक उछलकर 17,916.80 के स्तर पर बंद हुआ.
साल 2020 में दिवाली के दिन बाजार 0.45% चढ़कर बंद हुआ था. जबकि साल 2019 में दिवाली के दिन बाजार में 0.49% की तेजी दर्ज की गई थी. वहीं 2018 में मुहूर्त ट्रेडिंग में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.70% उछला था. 2017, 2016, 2012 और 2007 में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बाजार में गिरावट रही थी.
2008 में मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में बाजार ने लगाई थी लंबी छलांग
साल 2008 में दिवाली के दिन बाजार ने सबको चौंकाया था. 28 अक्टूबर 2008 को दिवाली के दिन 1 घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन सेंसेक्स 5.9% चढ़ा था.
12:53 PM IST