Gold Price Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 400 रुपए की गिरावट के साथ 60,950 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

विदेशी बाजार में दबाव का असर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘गुरुवार को सोने में गिरावट जारी रही. विदेशी बाजारों में मंदी के कारोबार के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 400 रुपए की गिरावट के साथ 60,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं.’’ 

चांदी भी 300 रुपए सस्ती हुई

चांदी की कीमत भी 300 रुपए टूटकर 73,300 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत गिरावट के साथ 1,950 डॉलर प्रति औंस रह गई, जबकि चांदी भी नुकसान के साथ 22.45 डॉलर प्रति औंस रही. गांधी ने कहा कि व्यापारी अब अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के भाषण से अधिक संकेतों की तलाश कर रहे हैं, जो गुरुवार को होने वाला है.