'धनतेरस 2019': जानिए क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और टाइम, निवेशकों के लिए क्यों है खास?
मान्यता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है, उसमें लाभ होता है. धन संपदा में इजाफा होता है. धनतेरस (Dhanteras) के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है.
धनतेरस (Dhanteras) कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन कुछ नया खरीदने की परंपरा है. इस बार धनतेरस 25 अक्टूबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है, उसमें लाभ होता है. धन संपदा में इजाफा होता है. धनतेरस (Dhanteras) के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है.
शुभ मुहूर्त और टाइम
25 अक्टूबर को धनतेरस (Dhanteras) मनाई जाएगी. धनतेरस के दिन लक्ष्मी के साथ धन्वन्तरि की पूजा की जाती है. मान्यता है कि कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुंद्र मंथन से धन्वन्तरि प्रकट हुए. धन्वन्तरी के हाथों में अमृत से भरा कलश था. धनतेरस (Dhanteras) के दिन धन के देवता कुबेर और यमदेव की पूजा अर्चना का विशेष महत्त्व है. धनतेरस के दिन पूजन मुर्हुत शाम 07:08 बजे से रात 08:14 बजे तक है.
निवेशकों के लिए खास है दिन
निवेशकों के लिए भी यह दिन बहुत विशेष महत्व रखता है. 'धनतेरस' के दिन कमाई का पोर्टफोलियो (investment portfolio) तैयार करना चाहिए. शेयर बाजार (Stock Market) में मुनाफा कमाना आसान नहीं है. बाजार में निवेश (investment) को लेकर हमेशा ये दुविधा होती है कि पैसा बनेगा या फिर डूबेगा. लेकिन, बाजार के उतार-चढ़ाव में भी मुनाफा कमाने का मंत्र है.
इस बार धनतेरस से पहले ही Zee Business के साथ अपना पोर्टफोलियो तैयार करें. Zee Business के मार्केट एक्सपर्ट बता रहे हैं कि कौन सा स्टॉक आपको मुनाफा दिलाएगा. बाजार के एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि अपने पोर्टफोलियो में धन की वर्षा करने वाले कौन-कौन से स्टॉक शामिल करें.
एक्सपर्ट- आशीष कुकरेजा की सलाह
- डॉ. लाल पैथलैब्स लिमिटेड- 1,335.00 रुपए (CMP)
सलाह- 2000 रुपये का टारगेट बनाते हुए खरीदारी करें.
- अंबुजा सीमेंट- 185.50 रुपए (CMP)
सलाह- 250 रुपये के टारगेट के साथ इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें.
- सिप्ला- 408.30 रुपए (CMP)
सलाह- 500 रुपये का टारगेट लेते हुए सिप्ला के स्टॉक की खरीदारी करें.
- ICICI बैंक- 416.10 रुपए (CMP)
सलाह- 500 रुपये का टागरेट बनाते हुए खरीदारी करना फायदेमंद हो सकता है.
एक्सपर्ट- विकास सेठी की राय
- L&T- 1399.40 रुपए (CMP)
सलाह- खरीदें
लक्ष्य- 1750 रुपए (1 साल)
- ICICI प्रू लाइफ- 453.05 रुपए (CMP)
सलाह- खरीदें
लक्ष्य- 525 रुपए (1 साल)
- भारत डायनामिक्स- 284 रुपए (CMP)
सलाह- खरीदें
लक्ष्य- 400 रुपए (1 साल)
- फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज- 571.45 रुपए (CMP)
सलाह- खरीदें
लक्ष्य- 750 रुपए (1 साल)
एक्सपर्ट- संदीप जैन की राय
- ब्लू स्टार- 809 रुपए (CMP)
सलाह- खरीदें
लक्ष्य- 1050 रुपए (9 -12 महीने)
- क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण- 675 रुपए (CMP)
सलाह- खरीदें
लक्ष्य- 780 रुपए (9-12 महीने)
- थर्मैक्स- 1130 रुपए (CMP)
सलाह- खरीदें
लक्ष्य- 1300 रुपए (9 से 12 महीने)
- इंगरसॉल रैंड- 619 रुपए (CMP)
सलाह- खरीदें
लक्ष्य- 750 रुपए (9 से 12 महीने)
ZEE Business Damdar Diwali-ज़ी बिज़नेस के साथ मनाएं 'दमदार दिवाली'. दमदार स्ट्रैटेजी, सटीक विश्लेषण और दिग्गज एक्सपर्ट बनाएंगे आपकी दिवाली खास. सिर्फ Zee Business.in