Dalal Street Week Ahead: नौ दिनों की तेजी में सेंसेक्स 2818 अंक उछला, आगे इन 5 फैक्टर्स का दिखेगा असर
Dalal Street Week Ahead: शेयर बाजार में लगातार नौ कारोबारी सत्रों से तेजी जारी है. इस तेजी में सेंसेक्स में 2800 अंकों से अधिक उछाल आया है. अगले हफ्ते थोक महंगाई डेटा, FPI, तिमाही रिजल्ट जैसे फैक्टर्स का बड़ा असर दिखेगा.
Dalal Street Week Ahead: बीते नौ कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार लगातार तेजी के साथ बंद हो रहा है. इस दौरान सेंसेक्स में 2818 अंकों की बंपर तेजी दर्ज की गई. BSE लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 14 लाख करोड़ रुपए का उछाल दर्ज किया गया और यह 266 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है. साप्ताहिक आधार पर बीते हफ्ते सेंसेक्स में 599 अंकों की तेजी आई. आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते बाजार का क्या हाल रहेगा और 5 फैक्टर कौन से हैं जो बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं.
टेक्निकल आधार पर तेजी की उम्मीद
HDFC Securities के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी इस हफ्ते 17828 पर बंद हुआ. टेक्निकल स्ट्रक्चर के मुताबिक, निफ्टी 17800 के ऊपर फ्रेश ब्रेक आउट देने की तैयारी में है. निफ्टी का पैटर्न पॉजिटिव है. आने वाल हप्तों में यह 18200 की तरफ रुख करेगा. गिरावट की स्थिति में इमीडिएट सपोर्ट 17700 के स्तर पर है जो महत्वपूर्ण है. शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है. निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म का पहला टारगेट 18000 का स्तर है. 17500 का स्तर मजबूत सपोर्ट की तरह काम करेगा.
1>>IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि बीते हफ्ते निफ्टी ने 7 हफ्ते का हाई छुआ और बैंक निफ्टी ने 11 हफ्ते का हाई छुआ. FPI की वापसी हुई है. इससे बाजार को मजबूती मिलेगी. अप्रैल में अब तक FPI ने शेयर बाजार में 8767 करोड़ की खरीदारी की है. विदेशी निवेशकों का एक्शन महत्वपूर्ण होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
2>>इस हफ्ते HCL टेक्नोलॉजी, टाटा कॉफी, टाटा कम्युनिकेशन्स जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे आएंगे. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के अजित मिश्रा ने कहा कि कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा वैश्विक बाजार के रुख पर सभी की निगाह रहेगी. सोमवार को बाजार इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा.
3>>सोमवार यानी 17 अप्रैल को थोक महंगाई दर का डेटा आएगा. मार्च में खुदरा महंगाई दर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. थोक महंगाई का डेटा भी महत्वपूर्ण है. अगले हफ्ते यूके, जापान समेत कई देश महंगाई का डेटा जारी करेंगे. ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट इससे प्रभावित होगा.
4>>सोमवार को चीन पहली तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ का डेटा जारी करेगा. इस डेटा पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी. चौथी तिमाही में चीन की इकोनॉमी का ग्रोथ रेट 2.9 फीसदी रहा था.
5>>क्रूड ऑयल का भाव बीते हफ्ते 86.6 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ. निवेशकों की निगाह कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के रुख पर भी रहेगी. मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों का रुख, घरेलू और वैश्विक स्तर पर वृहद आर्थिक आंकड़े, कच्चे तेल की कीमतें और डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेगी.’’
12:18 PM IST