कमजोर ग्लोबल संकेतों (Global Market) और कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते असर के कारण आज भारतीय बाजारों ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया है. हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स करीब 1015 अंक गिरक खुला है. वहीं, निफ्टी 287 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बैंक निफ्टी भी 866 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स 

  • ओपनिंग - 28,800
  • गिरा - 1015 अंक

निफ्टी 

  • ओपनिंग - 8372.60
  • गिरा - 287.65

बैंक निफ्टी 

  • ओपनिंग - 19102
  • गिरा - 866.75

हरे निशान में खुले ये दिग्गज शेयर्स

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, यूपीएल, विप्रो और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर खुले. 

लाल निशान में खुले ये दिग्गज शेयर्स

इसके अलावा इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, यूपीएल, सन फार्मा, वेदांता लिमिटेड, एम एंड एम और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले. 

सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में कर रहे ट्रेड

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स में तेज बिकवाली हो रही है. ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयूऔर टेक सेक्टर्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. 

स्मॉलकैप का हाल जानिए 

स्मॉलकैप इंडेक्स 217.41 अंकों की गिरावट के साथ 9279.83 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 

मिडकैप इंडेक्स 316.40 अंकों की गिरावट के साथ 10221.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 394.90 अंकों की गिरावट के साथ 11368.50 के स्तर पर है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

29 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 75 की कमजोरी के साथ 75.18 के स्तर पर खुला है. वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 74.89 के स्तर पर बंद हुआ था.