कोरोना वायरस (Coronavirus) का डर आज भी भारतीय बाजारों (Share market) पर हावी रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार लाल निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा एशियन और ग्लोबल बाजारों में भी बिकवाली रही है. कारोबार के अंत में बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्स 162 अंक लुढ़ककर 40979 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 61 अंक गिरकर 12036 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा बैंक निफ्टी भी 126 अंक गिरकर 31075 के स्तर पर बंद हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाल निशान में बंद हुए ये शेयर्स

आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. वहीं, निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में बिकवाली रही है. बैंक निफ्टी के भी 12 में से 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. 

हरे निशान में बंद हुए ये शेयर्स

दिग्गज शेयरों की बात करें तो यूपीएल, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, सिप्ला, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व और एचयूएल हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा एमएंडएम, टाटा स्टील, ग्रासिम, इंफ्राटेल, कोल इंडिया, हिंडाल्को, यस बैंक और ब्रिटानिया के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में आई बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप में गिरावट

बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 64.00 अंकों की गिरावट के बाद 14776.33 के स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स 123.98 अंक गिरकर 15780.73 पर बंद हुआ है. इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 176.30 अंक लुढ़ककर 18191.20 पर बंद हुआ है.