हरे से लाल निशान में पहुंचा बाजार, सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर बंद, निफ्टी 67 अंक नीचे
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Share market) लाल निशान पर बंद हुए हैं. आज के कारोबार के दौरान बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव रहा है.
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Share market) लाल निशान पर बंद हुए हैं. आज के कारोबार के दौरान बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव रहा है. इसी दबाव के बीच सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 202 अंक गिरकर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी (NSE Nifty) भी 67 अंक नीचे बंद हुआ. वहीं, ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिली, जिसका असर भी भारतीय बाजारों पर रहा है.
सेंसेक्स (Sensex ) 202 अंक नीचे बंद हुआ-
सेंसेक्स - 41055
नीचे - 202
निफ्टी 50 (Nifty 50 Index) 67 अंक नीचे बंद हुआ-
निफ्टी 50 इंडेक्स - 12045
नीचे - 67
बैंक निफ्टी 50 (Bank Nifty) 154 अंक नीचे बंद हुआ-
बैंक निफ्टी - 30680
नीचे - 154
टॉप गेनर्स शेयर्स (Top Gainers Shares)
टॉप गेनर्स शेयर्स की लिस्ट में टाइटन, गेल, नेस्ले इंडिया, वेदांता लिमिटेड, टीसीएस, टाटा स्टील, कोटक बैंक, यूपीएल और टाटा मोटर्स के शेयर्स शामिल हैं. ये सभी शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं.
टॉप लूजर्स शेयर्स (Top Lossers Shares)
टॉप लूजर्स शेयर्स की लिस्ट में यस बैंक, कोल इंडिया, ओएनजीसी, सिप्ला, बीपीसीएल, आईओसी, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, एचडीएफसी और सन फार्मा के शेयर्स शामिल हैं. ये सभी शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
लाल निशान में बंद हुए सेक्टोरियल इंडेक्स
आज निफ्टी के सभी प्रमुख 11 इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड करते दिख रहे हैं. सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें मिलाजुला कारोबार हो रहा है. कंज्यूमर ड्यूरेबिल, बीएसई आईटी और टेक सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस और पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप-मिडकैप में आई गिरावट
बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 155.59 अंकों की गिरावट के साथ 14527.06 के स्तर पर बंद हुए हैं. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 138.87 अंकों की गिरावट के साथ 15523.23 के स्तर पर बंद हुए हैं. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 148.60 अंकों की तेजी के साथ 17830.20 के स्तर पर क्लोज हुए हैं.