वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने कोरोना से निपटने के लिए आज राहत पैकेज का ऐलान किया है, जिसके बाद शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1410 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 8,641.45 के स्तर पर क्लोज हुआ है. बता दें राहत पैकेज ऐलान की उम्मीद से आज सुबह भी सेंसेक्स-निफ्टी ने अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी और दिन में सेंसेक्स करीब 1400 अंक तक चढ़ गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों आई बाजार में तेजी

निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1,70000 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है. गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों की मदद की जाएगी. सरकार के द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स आज अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

सेंसेक्स

बंद - 29,946.77 

तेजी - 1410 

निफ्टी 50

बंद - 8,641.45 

बढ़त - 323.60  

बैंक निफ्टी 

बंद - 19656

बढ़त - 1175

हरे निशान पर बंद हुए ये शेयर्स

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, हीरोमोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, पॉवर ऑटो, एचडीएफसी, इंफ्राटेल, कोटक बैंक के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए. 

ये शेयर्स हुए लाल निशान पर बंद 

इसके अलावा गेल, एचसीएल, सन फार्मा, टाटा स्टील, टेक, जेएसडब्लू, रिलायंस, मारुति, अडानी पोर्ट्स और कोल इंडिया के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए. 

हरे निशान में बंद हुए सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. आज ऑटो, एफएमसीजी, बैंक निफ्टी, टेक, पीएसयू, मेटल, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल और हेल्थकेयर सेक्टर में भी अच्छा कारोबार हुआ है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल जानिए 

  • स्मॉलकैप इंडेक्स 345.90 अंकों की तेजी के साथ 9475.48 के स्तर पर बंद हुए हैं.
  • इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 376.76 अंकों की तेजी के साथ 10588.33 स्तर पर बंद हुए है. 
  • CNX मिडकैप इंडेक्स 386.40 अंकों की तेजी के साथ 11868.00 के स्तर पर बंद हुए हैं.