बड़ी खबर! CDSL की मशीनों में पाया गया मैलवेयर, खुद का सिस्टम अलग किया, सेटलमेंट अटका
CDSL detects Malware: सीडीएसएल (CDSL) ने एक्सचेंज का कहा कि उसने कुछ मशीनों में मैलवेयर (Malware) पाया लगाया है. मैलवेयर का पता लगने के बाद एहतियात के तौर पर खुद का सिस्टम अलग किया है. इसके प्रभाव का विश्लेषण करने के लिए साइबर सिक्योरिटी एडवाइजर्स के साथ काम कर रहा है.
CDSL detects Malware: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) ने शुक्रवार को तकनीकी खामी पर एक्सचेंजेज को जानकारी दी है. सीडीएसएल (CDSL) ने एक्सचेंज का कहा कि उसने कुछ मशीनों में मैलवेयर (Malware) पाया लगाया है. मैलवेयर का पता लगने के बाद एहतियात के तौर पर खुद का सिस्टम अलग किया है. इसके प्रभाव का विश्लेषण करने के लिए साइबर सिक्योरिटी एडवाइजर्स के साथ काम कर रहा है.
सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, शुरुआती जांच के मुताबिक कोई गोपनीय जानकारी, डाटा लीक नहीं हुआ है. सीडीएसएल ने इंटरनल मशीनों को अलग कर दिया है और कैपिल मार्केट के अन्य कंस्टिट्यूएंट्स से खुद को अलग कर लिया है.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर Canara Bank दे रहा खास ऑफर, जीरो प्रोसेसिंग चार्जेज के साथ बचाएं 1.50 लाख रुपए तक टैक्स
Indian Railways का बड़ा फैसला, भारत गौरव ट्रेन में अब लगेंगे LHB कोच, जानें इसकी खासियतें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें