Buy, Sell or Hold: शेयर बाजारों में पिछले दो ट्रेडिंग सेशन से भारी बिकवाली देखी जा रही है. बाजार की इस उठापटक में कॉरपोरेट डेवलपमेंट और बेहतर बिजनेस आउटलुक के चलते कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्‍टॉक्‍स में ICICI Bank, Infosys, Hindalco, Ultra Tech Cement और Vendanta शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

ICICI Bank

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Nomura ने ICICI Bank पर Buy की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 960 रुपये रखा है. वहीं, Credit Suisse ने भी स्‍टॉक पर Outperform की रेटिंग रखी है. स्‍टॉक्‍स पर 870 रुपये का टारगेट रखा है. 13 जून 2022 को स्‍टॉक का भाव 688 रुपये पर बंद हुआ था.

Infosys

Nomura ने Infosys के स्‍टॉक पर Buy की राय बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1720 रुपये प्रति शेयर दिया है. Credit Suisse ने स्‍टॉक पर Outperform की रेटिंग रखी है. टारगेट प्राइस 2050 रुपये रखा है. 13 जून 2022 को स्‍टॉक का भाव 1425 रुपये पर बंद हुआ था.

Hindalco

Credit Suisse ने Hindalco के स्‍टॉक पर Outperform की राय बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 610 रुपये रखा है. 13 जून 2022 को स्‍टॉक का भाव 366 रुपये पर बंद हुआ था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Ultra Tech Cement

Jefferies ने Ultra Tech Cement पर Buy की रेटिंग दी है. हालांकि, टारगेट प्राइस 7275 रुपये से घटाकर 6550 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. Credit Suisse ने स्‍टॉक पर Outperform की रेटिंग रखी है. टारगेट प्राइस 7500 रुपये रखा है. 13 जून 2022 को स्‍टॉक का भाव 5356 रुपये पर बंद हुआ था.

Vendanta 

Credit Suisse ने Vendanta पर Outperform की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 490 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 13 जून 2022 को स्‍टॉक का भाव 290 रुपये पर बंद हुआ था.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)