Stock Market Buy on Dips: मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है. आज (25 अप्रैल) के कारोबारी दिन के लिए शेयर बाजार में हल्की सुस्ती जरूर है, लेकिन ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने बताया है कि किन सेक्टर्स में खरीदारी कर सकते हैं और कौन-से वो सेक्टर्स हैं, जहां बिकवाली कर सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए तैयार हैं और कुछ शेयरों और सेक्टर्स की तलाश कर रहे हैं तो अनिल सिंघवी के बताए सेक्टर्स और शेयर पर नजर रख सकते हैं. अनिल सिंघवी का कहना है कि बैंक शेयर अभी आगे और अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकारी बैंक कंपनियों के रिजल्ट्स अभी आने बाकी हैं और ये नतीजे अच्छे आने वाले हैं. बैंक शेयरों में मंदी नहीं देखने है बल्कि ये देखना है कि कब ये शेयर नीचे के भाव में मिलेंगे और यहां खरीदारी करनी है.

इन सेक्टर में गिरावट पर करें खरीदारी

  • बैंकिंग
  • ऑटो 
  • रियल एस्टेट
इन 5 क्‍वालिटी शेयरों में होगी शानदार कमाई, BUY की सलाह; 48% तक मिल सकता है रिटर्न

आज बाजार कैसा कर रहा है ट्रेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह 10.00 बजे की बात करें तो शेयर बाजार में सपाट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ 59,999 पर और निफ्टी भी गिरावट के साथ 17,723 पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार पर दबाव बनाने का काम IT और फार्मा स्टॉक्स कर रहे हैं. निफ्टी में HCL TECH और  TECH MAH के शेयर टॉप लूजर हैं. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 401 अंकों की मजबूती के साथ 60,056 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 119 अंक ऊपर 17,743 पर बंद हुआ था.