Akshaya Tritiya 2023: भारतीय परंपरा में अक्षय तृतीया का बड़ा महत्व है. आज के दिन सोना-चांदी में शुभ खरीदारी की जाती है. निवेश के लिहाज से भी सोना-चांदी बहुत अच्छा माना जाता है. ऐसी धारणा है कि आज के दिन इन्वेस्टमेंट शुरू करने से आपका पोर्टफोलियो हमेशा चमकता रहेगा. किसी भी असेट में निवेश करने से पहले यह जानना जरूरी होता है कि उसका प्रदर्शन अब तक कैसा रहा है और आने वाले समय में यह आपको कितना रिटर्न दे सकता है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 430 रुपए की गिरावट के साथ 60550 रुपए प्रति दस ग्राम था. चांदी का भाव 670 रुपए की गिरावट के साथ 75080 रुपए प्रति किलोग्राम था.

गोल्ड का आउटलुक मजबूत, कर सकते हैं निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि अक्षय तृतीया के मौके पर सोना-चांदी में निवेश करना चाहिए. जरूरत के हिसाब से निवेशक फिजिकल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ और डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. मेरा मानना है कि आने वाले समय में यह आपको अच्छा रिटर्न देंगे. इस समय सोना 60 हजार से थोड़ा नीचे है. अगले अक्षय तृतीया तक गोल्ड 63000 से 65000 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है. MCX पर सोने का भाव 59855 रुपए प्रति दस ग्राम है. चांदी का भाव 74670 रुपए प्रति किलोग्राम है.

पिछले अक्षय तृतीया के मुकाबले गोल्ड का रिटर्न 18 फीसदी

पास्ट परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते 20 सालों में सोना-चांदी ने 900 फीसदी से ज्यादा का स्मार्ट रिटर्न दिया है. साल 2003 में 4 मई को अक्षय तृतीया के दिन सोने का भाव 5756 रुपए प्रति दस ग्राम था. उसके मुकाबले इस अक्षय तृतीया का रिटर्न 940 फीसदी है. पिछले साल अक्षय तृतीया के दिन सोने का भाव 50808 रुपए था. उसके मुकाबले एक साल में गोल्ड ने 17.80 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

सिल्वर ने दिया 19 फीसदी का रिटर्न

चांदी की बात करें तो 2003 में अक्षय तृतीया के दिन चांदी का भाव 7550 रुपए प्रति किलोग्राम था. आज का भाव 74670 रुपए प्रति किलोग्राम है. 20 सालों का रिटर्न करीब 900 फीसदी बनता है. पिछले साल अक्षय तृतीया के दिन चांदी का भाव 63049 रुपए प्रति किलोग्राम था. उसके मुकाबले इस अक्षय तृतीया का रिटर्न 18.43 फीसदी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें