बजट में इस शेयर को मिल सकता है बड़ा फायदा, पैसा लगाकर कमाएं शानदार मुनाफा
अगर सरकार डिजिटल इंडिया (Digital India) के लिए कोई बड़ी घोषणा करती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा डीलिंक इंडिया (D-link india Share price) को मिलेगा. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, अगर निवेशक बजट से पहले डीलिंक इंडिया को खरीदते तो उनको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
डीलिंक इंडिया (D-link india Share price) शेयर में निवेश कर मिलेगा मुनाफा
डीलिंक इंडिया (D-link india Share price) शेयर में निवेश कर मिलेगा मुनाफा
हर साल की तरह इस बाद भी सरकार के बजट 2020 (Budget 2020) से सभी लोगों को काफी उम्मीदें हैं. देश में एक ओर आम जनता जहां टैक्स में राहत की उम्मीद कर रही है. वहीं, डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए भी सरकार कोई बड़ी घोषणा कर सकती है. अगर सरकार डिजिटल इंडिया (Digital India) के लिए कोई बड़ी घोषणा करती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा डीलिंक इंडिया (D-link india Share price) को मिलेगा. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, अगर निवेशक बजट से पहले डीलिंक इंडिया को खरीदते तो उनको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
डिजिटल इंडिया को मिल सकता है बूस्ट
बता दें कि इस साल बजट में डिजिटल इंडिया को काफी बड़ा बूस्ट मिलता दिख सकता है. अगर बजट में डिजिटल इंडिया को बूस्ट मिलता है तो डीलिंक इंडिया शेयर को अच्छा मुनाफा हो सकता है. इसके अलावा सरकार इसक बार बजट में 70,000 करोड़ का फंड एलोकेशन का ऐलान भी कर सकता है.
आपके बजट में सस्ता शेयर : शानदार कमाई के लिए दमदार फंडामेंटल वाले डी-लिंक इंडिया के शेयर में करें निवेश...बजट के ऐलानों से कंपनी को बड़ा फायदा संभव#Budget2020ZEE #Budget2020 #UnionBudget2020 @AnilSinghvi_ @KushalGupta44 pic.twitter.com/eDBBUKnIFj
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 23, 2020
शेयर प्राइस
इस शेयर की प्राइस की बात करें तो इस समय बाजार में इसकी कीमत 114 रुपए है. कीमत के लिहाज से भी यह शेयर काफी सस्ता है तो निवेशक इस शेयर में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
TRENDING NOW
सरकार के लक्ष्य-
- सरकार नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन पर लगभग 7 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी.
- सरकार ने 2022 तक हर गांव में हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाने का लक्ष्य है.
- 2024 तक 30 लाख किलोमीटर तक की ऑप्टिक फाइबर बिछाने का लक्ष्य है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स
बता दें कि कंपनी का इस समय 400 करोड़ का मार्केट कैप है. इसके अलावा कंपनी का रिजर्व लगभग 200 करोड़ का है. साथ ही सबसे ज्यादा बड़ी बात यह है कि कंपनी पर किसी भी तरह का कर्ज नहीं है. यह एख बड़ा पॉजिटिव फैक्ट है. इसके अलावा यह शेयर बाजार में सिर्फ 10 के PF पर उपलब्ध है.
01:07 PM IST