SBI, NMDC, वेदांता समेत इन 25 स्टॉक्स के साथ 28 मार्च को शुरू हो रही T+0 सेटलमेंट साइकिल
दोनों एक्सचेंज NSE, BSE की तरफ से 25 स्टॉक्स की लिस्ट जारी की गई है जिसमें 28 मार्च से T+0 सेटलमेंट साइकिल शुरू हो रहा है. मतलब, जिस दिन शेयर खरीदेंगे, उसी दिन वह डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने T+0 सेटलमेंट को लेकर शेयर की लिस्ट जारी की है. NSE, BSE की तरफ से 25 स्टॉक की लिस्ट जारी की गई है. बता दें कि अभी इंडियन स्टॉक मार्केट में T+1 सेटलमेंट का साइकिल चलता है. मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने T+0 ट्रेड सेटलमेंट के बीटा वर्जन टेस्टिंग के लिए फ्रेमवर्क तैयार किया है जो 28 मार्च को ट्रायल किया जा रहा है.
25 स्टॉक्स जिसमें T+0 सेटलमेंट शुरू हो रहा है
एक्सचेंज की तरफ से 25 स्टॉक्स की जो लिस्ट जारी की गई है उसमें Ambuja Cements, Ashok Leyland, Bajaj Auto, Bank of Baroda, Bharat Petroleum Corporation Ltd (BPCL), Birlasoft, Cipla, Coforge, Divi’s Laboratories, Hindalco Industries, Indian Hotels Company Ltd, JSW Steel, LIC Housing Finance, LTIMindtree, Samvardhana Motherson International, MRF, Nestle India, NMDC, Oil and Natural Gas Corporation (ONGC), Petronet LNG, SBI, Tata Communications, Trent, Union Bank of India और Vedanta नाम शामिल हैं.
सेटलमेंट टाइम लगातार घटाने पर फोकस
वर्तमान में भारतीय बाजार T+1 सेटलमेंट साइकिल को फॉलो करता है. इसका मतलब जब आप कोई स्टॉक खरीदते हैं तो ट्रेडिंग सेशन में वह स्टॉक आपके डीमैट अकाउंट में दिखेगा. T+0 सेटलमेंट के बाद जिस दिन शेयर खरीदा जाएगा, उसी दिन यह डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा. फिलहाल T+0 सेटलमेंट को 25 स्टॉक्स और लिमिटेड ब्रोकर के साथ 28 मार्च को शुरू किया जा रहा है. मार्केट रेग्युलेटर लगातार इस अवधि को घटाने का काम कर रहा है. फरवरी 2023 में इसे T+2 से घटाकर T+1 किया गया था.