शेयर बाजार 300 लाख करोड़ के पार, इस साल Tata Motors में आया सबसे ज्यादा उछाल; इन 5 हेवीवेट से बाजार को मिला बूस्ट
बीएसई लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप (BSE Market Cap) पहली बार 300 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा. इस साल Tata Motors ने निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा 52 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. जानिए Top-5 हेवीवेट्स का प्रदर्शन कैसा है.
BSE Market Cap 300 Lakh Crores: शेयर बाजार ने आज एक और कीर्तिमान रच दिया. BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 300 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा. बुधवार को सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 65446 और निफ्टी 19398 पर बंद हुआ. 28 जून को सेंसेक्स ने पहली बार 64 हजार का आंकड़ा पार किया था. 3 जुलाई यानी सोमवार को इसने 65000 का आंकड़ा भी पार किया. इस साल अब तक सेंसेक्स में 7.57 फीसदी की तेजी आई है.
Tata Motors है टॉप गेनर
जाहिर है, जब बाजार नया कीर्तिमान रच रहा है तो हेवीवेट स्टॉक्स भी जबरदस्त एक्शन दिखा रहे होंगे. निफ्टी 50 स्टॉक्स की बात करें तो 2023 में Tata Motors टॉप गेनर रहा है. टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में 50 फीसदी से अधिक उछाल आया है.
Tata Motors Share Price Performance
Tata Motors का शेयर आधे फीसदी की गिरावट के साथ 588 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 602 रुपए और लो 375 रुपए है. 30 दिसंबर 2022 को साल के आखिरी कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स का शेयर 388 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. 3 जुलाई को इसने 602 रुपए का नया हाई बनाया. आज 588 रुपए के स्तर पर है. 2023 में अब तक यह स्टॉक 50 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Tata Motors निफ्टी का टॉप गेनर
ICICI डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में जारी इस तेजी के कारण निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर्स की बात करें तो Tata Motors के बाद ITC में 36 फीसदी, बजाज ऑटो में 30 फीसदी, डॉ रेड्डी में 22 फीसदी, पावरग्रिड में 19 फीसदी, लार्सन एंड टूब्रो में 19 फीसदी, टाइटन, नेस्ले इंडिया, मारुति और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में 17 फीसदी का उछाल आया है.
(Note- यह डेटा 1 जनवरी 2023 से 30 जून तक आधारित है.)
Adani Enterprises टॉप लूजर्स
2023 में निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स की बात करें तो Adani Enterprises में 38 फीसदी, इन्फोसिस में 12 फीसदी, हिंडाल्को में 11 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 10 फीसदी और स्टेट बैंक में 7 फीसदी की गिरावट आई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें