शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर, BSE ने लॉन्च किए 3 नए इंडेक्स, जानिए पूरी डीटेल
BSE New Index: बीएसई की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड (Asia Index Private Ltd) ने आधिकारिक तौर पर 3 नए इंडेक्स लॉन्च किए हैं.
BSE New Index: बीएसई की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड (Asia Index Private Ltd) ने आधिकारिक तौर पर 3 नए इंडेक्स लॉन्च किए हैं. ये इंडेक्स हैं बीएसई सेंसेक्स सिक्सटी 65:35 (BSE SENSEX Sixty 65:35,), बीएसई सेंसेक्स सिक्सटी (BSE SENSEX 60) और बीएसई पावर एंड एनर्जी इंडेक्स (BSE Power and Energy Index).
BSE SENSEX Sixty 65:35 इंडेक्स एक स्ट्रैटेजिक इंडेक्स है जिसमें बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) और बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 (BSE SENSEX Next 30) दोनों के कम्पोनेंट्स 65:35 के रेश्यो में शामिल हैं. यह इंडेक्स 60 कम्पोनेंट्स से बना है, जो सामूहिक रूप से भारत में सभी लिस्टेड एंटिटीज के कुल फ्री फ्लोट मार्कैट कैप का 55% से अधिक प्रतिनिधित्व करते हैं. यह रेश्यो विशेष रूप से पारंपरिक फ्री फ्लोट मार्केट कैप पद्धति की तुलना में अगले 30 कम्पोनेंट्स को थोड़ा अधिक जोखिम प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें- Maharatna PSU पर बड़ी खबर, फॉरेन करेंसी में मिला अब तक का सबसे बड़ा लोन, 2 साल में 451% रिटर्न
BSE SENSEX 60 Index
दूसरी ओर, BSE SENSEX 60 इंडेक्स में बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) और बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 (BSE SENSEX Next 30) के कम्पोनेंट्स शामिल होते हैं, जो उनके फ्री फ्लोट मार्केट कैप के अनुसार होते हैं. दोनों इंडेक्स का बेस वैल्यू 10,000 है और उनकी फर्स्ट वैल्यू डेट 23 जून 2014 निर्धारित की गई है. इन्हें अर्ध-वार्षिक आधार पर पुनर्गठित किया जाता है और तिमाही आधार पर रिबैलेंस किया जाता है. इसके अतिरिक्त, USD वैरिएंट भी उपलब्ध हैं यानी बीएसई सेंसेक्स सिक्सटी यूएसडी (BSE SENSEX Sixty USD) और बीएसई सेंसेक्स सिक्सटी 65:35 यूएसडी (BSE SENSEX Sixty 65:35 USD).
ये भी पढ़ें- Defence PSU को एक दिन में मिला दूसरा ऑर्डर, स्टॉक बना 'रॉकेट' 2 साल में दिया 340% रिटर्न
बीएसई पावर और एनर्जी थीमेटिक इंडेक्स
बीएसई पावर और एनर्जी थीमेटिक इंडेक्स (BSE Power and Energy thematic index) बीएसई 500 (BSE 500 ) में 'एनर्जी' और 'यूटिलिटी' सेक्टर की कंपनियों के प्रदर्शन पर नजर रखता है. यह इन सेक्टर्स के कंम्पोनेंट्स के वेटेज के प्रदर्शन को दर्शाता है. 31 दिसंबर 2013 को 1000 के बेस वैल्यू के साथ बने इस इंडेक्स को हर 6 महीने में पुनर्गठित किया जाता है और तिमाही आधार पर रिबैलेंस्ड किया जाता है. स्टॉक का वेटेज फ्री-फ्लोट मार्केट कैप द्वारा निर्धारित किया जाता है, जिसमें प्रत्येक स्टॉक इंडेक्स में 15% तक सीमित होता है. इसके अलावा, एक USD वैरिएंट भी है जिसे BSE पावर और एनर्जी USD के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में सीमेंट कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 130% रिटर्न, रखें नजर