Akshaya Tritiya 2024: सोने-चांदी में निवेश का अच्छा मौका, ₹1,00,000 का लेवल टच कर सकती चांदी
Akshaya Tritiya के मौके पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सोने-चांदी पर एक रिपोर्ट सामने आयी है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म ने सोने-चांदी में निवेश की सलाह दी है.
Motilal Oswal Report on Gold-Silver: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024) इस साल 10 मई को है. सोने-चांदी में निवेश के लिए यह एक अच्छा मौका है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) की सोने-चांदी पर एक रिपोर्ट सामने जारी की है. MOFSL ने सोने-चांदी दोनों के लिए पॉजिटिव ट्रेंड बरकरार रखा है और इनमें निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि सोना लॉन्ग टर्म में 75,000 रुपए प्रति दस ग्राम जबकि चांदी 1,00,000 रुपए प्रति किलो तक जा सकती है. गिरावट में खरीदारी की सलाह है.
Akshaya Tritiya: सोने-चांदी ने दिया कितना रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय तृतीया पर पिछले 15 वर्षों में सोने ने 10% CAGR और चांदी ने 7% CAGR दिया है. लंबी अवधि में सोने की तुलना में चांदी आउटपरफॉर्म कर सकती है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल की अक्षय तृतीया से अब तक सोने ने 13% और चांदी में 11% की बढ़त देखने को मिली है.
ब्रोकरेज फर्म ने दी निवेश की सलाह
रिपोर्ट के मुताबिक, MOFSL ने अभी भी सोने और चांदी दोनों के लिए पॉजिटिव ट्रेंड बनाए रखा है. ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि आने वाले समय में 10 ग्राम सोना 75,000 रुपएऔर 1 किलो चांदी 1,00,000 रुपए तक का भाव टच कर सकती है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इन लक्ष्यों के लिए सोने-चांदी में निवेश की सलाह दी है. वहीं, कॉमेक्स पर सोने के लिए 2450 डॉलर और चांदी के लिए 34 डॉलर के लक्ष्य के साथ गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह दी है.
MCX पर कहां पहुंचा सोना?
हाल के गोल्ड प्राइस पर नजर डालें तो फिलहाल सोने के दाम सर्राफा बाजार से लेकर वायदा बाजार दोनों ही जगह पर गिरे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुस्त चल रहा है. भारतीय वायदा बाजार में सोना गुरुवार (9 मई) को 34 रुपए की गिरावट के साथ 71,093 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. हालांकि, इसमें लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले कारोबार में मेटल 71,127 पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की चमक बरकरार है. सिल्वर आज 194 रुपए (0.23%) की तेजी के साथ 83,188 रुपए प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. पिछले कारोबार में 82,994 रुपएपर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना
बुधवार को वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में गिरावट रही. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपएसस्ता होकर 72,300 रुपएप्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,450 रुपएप्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 300 रुपएकी गिरावट के साथ 84,700 रुपएप्रति किलोग्राम रह गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,000 रुपएप्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.