सेंसेक्स ने फिर बाजार में बनाया नया रिकॉर्ड, 42,000 के पार पहुंचा इंडेक्स
गुरुवार को नया रिकॉर्ड बनाने के बाद सेंसेक्स ने शुक्रवार को भी 42,063 के स्तर को छुआ है. बाजार में पहली बार सेंसेक्स ने 42,000 के स्तर को पार किया है. निफ्टी 50 इंडेक्स भी 12,345 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
गुरुवार को नया रिकॉर्ड बनाने के बाद सेंसेक्स ने शुक्रवार को भी 42,063 के स्तर को छुआ है. बाजार में पहली बार सेंसेक्स ने 42,000 के स्तर को पार किया है. निफ्टी 50 इंडेक्स भी 12,345 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सुबह को शेयर बाजार ने सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 16 अंक गिरकर 41,915 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE nifty) 15 अंक गिरकर 12,340 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बैंक निफ्टी भी (Bank nifty) 288 अंक गिरकर 31,565 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
जानिए दिग्गज शेयरों की स्थिति
दिग्गज शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल (Bharti airtel), यूपीएल (UPL), विप्रो (Wipro), टाटा स्टील (Tata Steel), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Moto Corp) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा इंफ्राटेल (Infratel), यस बैंक (Yes Bank), गेल (Gail), ग्रासिम, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचडीएफसी, कोल इंडिया और आईओसी के शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑयल एंड गैस और बैंक पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी और बीएसई मेटल सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
हरे निशान पर कारोबार कर रहे मिडकैप इंडेक्स
बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 44.04 अंकों की तेजी के साथ 14691.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 2.30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 15627.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 9.60 अंकों की गिरावट के साथ 17975.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
7 पैसे कमजोर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया छह पैसे की गिरावट के बाद 70.99 के स्तर पर खुला. पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 70.93 के स्तर पर बंद हुआ था.