Stocks to buy Today in India: बाजार में इन दिनों अच्छा रिटर्न देने वाले शेयर कम ही हैं. ग्लोबल मार्केट से लेकर डोमेस्टिक मार्केट तक हर तरफ उथल-पुथल मची है. इंडेक्स भी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. लेकिन, बाजार जब-जब गिरा है, उसके बाद बड़ी ऊंचाई देखने को मिली है. ऐसे में कमाई वाले शेयर खरीदने की तलाश में आप भी होंगे. आपकी ये कन्फ्यूजन ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने दूर कर दी है. मार्केट गुरु ने 5 क्वालिटी स्टॉक्स बताए हैं, जिनमें दमदार मुनाफा मिलने की संभावना है. वहीं, ये स्टॉक्स निफ्टी से भी बढ़िया रिटर्न देने का दम रखते हैं. आइये जानते हैं कौन से हैं वो पांच शेयर...

अनिल सिंघवी की पसंद है ये 5 स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. L&T खरीदें

लक्ष्य ₹2500, ₹2800, ₹3300

अनिल सिंघवी के मुताबिक, 3 साल तक ये शेयर 2500 रुपए, 2,800 रुपए and 3,300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीद सकते हैं. शेयर पर लंबी अवधि के लिहाज से ही निवेश करने की सलाह है. शेयर में मौजूदा भाव से करीब 50-60% का रिटर्न देने का दम है.

2. टाटा मोटर्स खरीदें

लक्ष्य ₹550, ₹700

अनिल सिंघवी की तरफ से एक और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पिक है टाटा मोटर्स. टाटा मोटर्स ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी है. टाटा पर सबका भरोसा है. इसमें भी दो टारगेट के लिए खरीदारी करनी चाहिए. पहला 550 रुपए और दूसरा 700 रुपए.

3. DLF खरीदें

लक्ष्य ₹450, ₹500, ₹650, ₹800

मार्केट एक्सपर्ट्स ने DLF पर 800 रुपए का लक्ष्य दिया है. लेकिन, अनिल सिंघवी का मानना है कि रियल एस्टेट कंपनी में स्ट्रॉन्ग ग्रोथ दिखाई देती है. प्रॉपर्टी डेवलपर शेयर में बड़ी ऊंचाई छूने का दम है. इसके लिए चार टारगेट्स दिए गए हैं. 

4. यूनाइटेड स्पिरिट्स खरीदें

लक्ष्य ₹1000, ₹1250, ₹1500

मार्केट गुरु ने 1 से 3 साल के नजरिए से यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों को 1,000 रुपए, 1,250 रुपए और 1,500 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है. उन्हें उम्मीद है कि भारत में शराब के बढ़ते बाजार से कंपनी को फायदा होगा.

5. HDFC बैंक खरीदें

लक्ष्य ₹1850, ₹2200, ₹2500

अनिल सिंघवी के मुताबिक Wealth Creation के लिए HDFC Bank को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं और ये शेयर अगले 5 साल में आपके निवेश की राशि को दोगुना कर सकता है. HDFC और HDFC Bank का बहुत जल्द मर्जर होने वाला है. इसे NCLT से मंजूरी मिल गई है. अनिल सिंघवी ने बताया कि ये विदेशी निवेशकों का पसंदीदा शेयर है. इतना ही नहीं अनिल सिंघवी का मानना है कि बढ़ती हुई ब्याज दरें बड़े बैंक के लिए अच्छा संकेत होती हैं.