Best stock: निवेश के लिए शानदार क्वालिटी शेयर, पोर्टफोलियो में भरेगा दम, एक्सपर्ट की Buy Call
Best Stock: कमाई वाले शेयर की तलाश में हैं तो आज एक्सपर्ट ने एक क्वॉलिटी शेयर चुना है. शेयर जो आपके पोर्टफोलियो में दम भरेगा और अच्छा मुनाफा देगा.
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैनासोनीक एनर्जी में निवेश की सलाह दी है.
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैनासोनीक एनर्जी में निवेश की सलाह दी है.
Best Stock: 'जैन साहब के जेम्स' शो के शुक्रवार (13 अगस्त, 2021) के एपिसोड में, स्टॉक मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन ने ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) से बात करते हुए निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट कमाने के लिए एक और दमदार स्टॉक रिकमेंड किया है. जिसमें खरीदारी करके इन्वेस्टर्स अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? यहां जानिए सबकुछ.
Panasonic Energy में निवेश की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ खास बातचीत में Panasonic Energy पर खरीदारी की सलाह दी. उन्होंने कहा कि Panasonic Energy India Company Limited के प्रोडक्ट लगभग हम सबने यूज किए हैं. ये ड्राई सेल यानी बैटरी बनाती है. पैनासोनीक ग्रुप जापान की एक बेहतरीन कंपनी है जो होम अप्लाइंसेंस और इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाती है.
जैन सा'ब के GEMS
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 13, 2021
निवेश के लिए शानदार क्वालिटी शेयर...
Panasonic Energy भरेगा पोर्टफोलियो में दम
जानिए क्यों बना संदीप जैन की पसंद?#StockMarket #Investment @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/DhFbXPsguh
काफी मजबूत हैं कंपनी के फंडामेंटल्स
कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत हैं और यह जिंक कार्बन, लिथियम बैटरी, रिचार्जबल बैटरी, पेंसिल बैटरी इत्यादि का जाना माना मैन्युफैक्चरर है, वहीं कुछ लाइटिंग प्रोडक्टस भी यह बनाती है. इसका स्टॉक फिलहाल 12 के PE मल्टीपल पर मिल रहा है. डिविडेंड यील्ड (Dividend yield) 1.5 फीसदी का है. इसका डिविडेंड पे-आउट रेशियो (Dividend payout ratio) करीब 73 फीसदी है. इस पर महज 2 करोड़ रुपये का कर्ज है. कंपनी की इक्विटी छोटी है और प्रमोटर की होल्डिंग में 58 फीसदी जापान की एमएनसी पैनासोनिक कॉर्पोरेशन की है. वहीं जाने-माने इन्वेस्टर विजय केडिया की भी इसमें 1.25 फीसदी की इक्विटी है.
एमएनसी के साथ चर्चित ब्रांड
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
यह 1972 से काम कर रही है. इसका पुराना नाम लखनपाल नेशनल लिमिटेड था फिर इसका नाम पैनासोनीक एनर्जी इंडिया कंपनी लिमिटेड हो गया. इसके शेयर भी सस्ते हैं. अगर तिमाही नतीजों की बात करें तो ये भी काफी बेहतर रहा है. पिछले साल जून के मुकाबले इस साल का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा. पिछले 12 महीने की बात करें तो कंपनी का 16 करोड़ का पैट (Profit after Tax) है. Panasonic Energy करीब 200-225 करोड़ की कंपनी है. एमएनसी के साथ ही बहुत चर्चित ब्रांड भी है इसलिए इसमें निवेश करते समय बिल्कुल न डरें. उन्होंने कहा कि ये स्टॉक अगर नीचे भी आता है तो भी घबराने की जरूरत नहीं है. इसका स्टॉक 390 के लेवल तक गया है.
खरीदारी की राय
करंट शेयर प्राइस- 329
टारगेट शेयर प्राइस-350/390
अवधि- 6-9 महीने
Zee Business Hindi Live यहां देखें
02:39 PM IST