शेयर बाजार में कमजोरी के बाद भी चमके कई बैंकिंग शेयर, कारण जान के हो जाएंगे हैरान
पांचों राज्यों में विधानभा चुनावों को ले कर भले ही बाजार में कमजोरी का माहौल हो लेकिन रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटले के इस्तीफे से बैंकिंग शेयरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
पांचों राज्यों में विधानभा चुनावों को ले कर भले ही बाजार में कमजोरी का माहौल हो लेकिन रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटले के इस्तीफे से बैंकिंग शेयरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. निफ्टी के मोस्ट एक्टिव शेयर या यू कहें तो जिन शेयरों में सबसे अधिक खरीद बिक्री हो रही है उनमें यस बैंक कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंडसिंट बैंक आदि रहे.
आरबीआई गवर्नर के इस्तीफ से बैंकिंग शेयरों में सबसे अधिक कारोबार
गौरतलब है कि उर्जित पटेल के गर्वनर रहते रिजर्व बैंक ने NPA को ध्यान में रखते हुए 11 बैंकों को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) श्रेणी में डाल दिया था. आरबीआई ने प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) की रूपरेखा के तहत कुछ नियम तय किए थे. रिजर्व बैंक ने 12 बैंकों को त्वरित कारवाई की श्रेणी में डाला. ये बैंक किसी निजी कंपनी या संस्था को कोई नया कर्ज नहीं दे सकते थे, नई शाखाएं नहीं खोल सकते और ना ही डिविडेंड दे सकते थे.
बाजार में गिरावट के बाद भी कई बैंकिंग शेयरों में तेजी
शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद यस बैंक में मंगलवार को 05 फीसदी की तेजी दिखी. वहीं इंडियाबुल्स में 2.33 फीसदी की तेजी देखी गई. भारतीय स्टेट बैंक में 0.51 फीसदी की तेजी रही. बजाज फाइनेंस में भी 0.16 फीसदी की तेजी देखी गई.