Stocks to Buy: पिछले एक महीने में भारतीय शेयर बाजार के प्रदर्शन ने लचीलापन दिखाया है. निफ्टी50 में 17 जून 2022 के निचले स्तर से 16 फीसदी की रिकवरी आई है. इसके साथ ही, इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स में भी 22% और 18% की रिकवरी हुई है. पॉजिटिव FII फ्लो और मजबूत अर्निंग सीजन के कारण बाजार में रिकवरी हुई. इसके अलावा, एक सामान्य मानसून में कमोडिटी की कीमतों में नरमी और सर्विस सेक्टर में सैलरी ग्रोथ से एक मजबूत त्योहारी मांग बाजार के विश्वास को बढ़ा रहा है. आगे बेहतर आउटलुक को देखते हुए एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने लॉर्ज कैप, मिडकैप और स्‍मालकैप से कुल 16 स्‍टॉक्‍स को टॉप पिक्‍स फॉर सितंबर में शामिल किया है. 

बैंक, मेटल और एनर्जी इंडेक्स में दिखी सबसे ज्यादा रिकवरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने बाजार पर पॉजिटिव लॉन्ग-टर्म आउटलुक बनाए रखा है. उसने अपनी रिपोर्ट में कहा,  इसके अलावा, केंद्रीय बजट 2022-23 में समग्र व्यय को बढ़ावा देने से वित्त वर्ष 23 में व्यापक-आधारित विकास देने में मदद मिलेगी. उसके मुताबिक, पिछले एक महीने में सभी सेक्टर इंडेक्स पॉजिटिव नोट के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा रिकवरी बैंकों, एनर्जी औऱ मेटल इंडेक्स में दिखी जबकि सप्लाई साइड की बाधाओं के कारण ग्रोथ और मार्जिन पर चुनौती से  IT इंडेक्स का प्रदर्शन कमजोर रहा.

एक्सिस सिक्‍योरिटीज के टॉप पिक्‍स

थीम के आधार पर ब्रोकरेज ने सितंबर के लिए इन स्टॉक्स को सेलेक्ट किया है.   इनमें ICICI Bank, Coal India, Tech Mahindra, Maruti Suzuki, SBI, Bajaj Finserv, Dalmia Bharat, Federal Bank, Varun Beverages, Ashok Leyland, Astral Ltd (India), Bata India, APL Apollo Tubes, HealthCare Global Enterprises, Praj Industries, CCL Products (India) हैं.

FIIs  ने अगस्त में जमकर की खरीदारी

FIIs पहली बार जुलाई 2022 में खरीदार बने और यह सिलसिला अगस्त 2022 में भी जारी रहा. FIIs ने पिछले एक महीने में 6.6 अरब डॉलर की खरीदारी की जबकि DIIs ने इस दौरान 0.9 अरब डॉलर की बिकवाली की.

मार्च 2023 तक 18,400 तक जाएगा निफ्टी

ब्रोकिंग फर्म ने निफ्टी पर मार्च 2023 का टारगेट 18,400 पर बरकरार रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्केट का लॉन्‍ग-टर्म आउटलुक पॉ‍जिटिव है. नॉर्मल मॉनसून से फेस्टिव सीजन में डिमांड को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)