Ashok Leyland shares: हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) का शेयर गुरुवार (1 सितंबर 2022) को 4 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया. BSE पर Ashok Leyland का स्टॉक 5% चढ़कर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 161.75 पर पहुंचा. दरअसल, अशोक लेलैंड को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 1,400 स्कूल बसों की सप्लाई का ऑर्डर मिला है. यह यूएई में कंपनी द्वारा स्कूल बसों की सबसे बड़ी सप्लाई होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) क्षेत्र में निर्मित बसों के लिए कुल बेड़े का ऑर्डर कंपनी के UAE के वितरक साझेदार स्वैदान ट्रेडिंग, अल नबूदाह समूह को मिले हैं. कंपनी ने एक बयान में बताया कि ज्यादातर आपूर्ति एमिरेट्स ट्रांसपोर्ट और एसटीएस समूह को की जाएगी. बयान में कंपनी ने ऑर्डर मूल्य की जानकारी नहीं दी.

Ashok Leyland दुनिया की चौथी सबसे बड़ी बनाने वाली कंपनी

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी बस विनिर्माता कंपनी Ashok Leyland के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि यह UAE में कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक पल है. उन्होंने बताया कि इन बसों की आपूर्ति रास अल खैमाह स्थित अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र से की जाएगी. अशोक लेलैंड 2008 से इस संयंत्र से 25,500 बसों की आपूर्ति कर चुकी है. यहां से बसें अफ्रीकी देशों में भेजी जाती हैं.

4 साल के हाई पर स्टॉक

UAE से 1400 स्कूल बसों की सप्लाई का ऑर्डर मिलने की खबर से Ashok Leyland के शेयरों को पंख लग गए. कारोबार के दौरान इसमें 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

आगे 33% मिल सकता है रिटर्न

बीपी वेल्थ ब्रोकर्स ने Ashok Leyland के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 205 रुपये रखा है. 30 अगस्त 2022 को स्टॉक 154 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में 33 फीसदी से ज्यादा रिटर्न आगे मिल सकता है.