मार्केट गुरु Anil Singhvi की स्ट्रैटेजी, कहा- TCS, IT, FMCG शेयर देंगे सपोर्ट
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार एक्शन रहेगा. क्योंकि बाजार पर ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघली ने कहा कि इजरायल-हमास युद्ध के बीच क्रूड की दिशा निर्णायक होगी.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार एक्शन रहेगा. क्योंकि बाजार पर ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघली ने कहा कि इजरायल-हमास युद्ध के बीच क्रूड की दिशा निर्णायक होगी. उन्होंने कहा कि आज बाजार पर सीमित असर देखने को मिल सकता है. TCS, IT और FMCG शेयर सपोर्ट देंगे. ऐसे में अगर बाजार गैप से नीचे खुले तो तुरंत खरीदें.
इजरायल-हमास युद्ध: कितना असर?
- इजरायल का एक्शन और ईरान का सीधे तौर पर कूदना, आगे के लिए बड़े ट्रिगर
- कच्चे तेल की दिशा होगी निर्णायक
आज की स्ट्रैटेजी
- आज बाजार पर सीमित असर
- TCS, IT, FMCG शेयर देंगे सपोर्ट
- High Beta बैंक्स और तेल कंपनियों पर रहेगा दबाव
- गैप से नीचे खुले तो तुरंत खरीदे
- अहम सपोर्ट लेवल के आसपास भी खरीदें
- ऊपरी स्तरों पर मुनाफवसूली भी आएगी
- फिलहाल बड़ी तेजी नहीं होगी
- ट्रेडिंग पोजीशन हल्की रखें, ट्रेडिंग में हेजिंग या कुछ शॉर्ट्स भी होने चाहिए
आज के लिए अहम संकेत
Global: निगेटिव
FII: न्यूट्रल
DII: पॉजिटिव
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: सतर्क
Trend: पॉजिटिव
निफ्टी के लिए अहम संकेत
Nifty 19525-19575 Support zone, Below that 19435-19485 Strong Buy zone
Nifty 19675-19765 Strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम संकेत
Bank Nifty 43950-44100 Support zone, Below that 43600-43850 Strong Buy zone
Bank Nifty 44400-44500 Higher zone, Above that 44575-44750 Strong Sell zone
FII Long Position at 27% Vs 26%
Nifty PCR at 1.12 Vs 1.13
Bank Nifty PCR at 0.88 Vs 0.84
India VIX down by 6% at 10.30
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 19425
Bank Nifty Intraday SL 44000 n Closing SL 43800
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 19800
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44625
नई पोजीशन: निफ्टी
Sell Nifty:
SL 19700 Tgt 19600, 19575, 19550, 19525, 19485, 19465, 19435
Best range to Buy Nifty is 19435-19550:
SL 19325 Tgt 19575, 19600, 19635, 19675, 19700, 19725
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Sell Bank Nifty:
SL 44525 Tgt 44250, 44200, 44100, 44000, 43950, 43900, 43850
Best range to Buy Bank Nifty is 43600-43850:
SL 43500, Tgt 43950, 44100, 44225, 44300, 44350, 44400, 44500
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 43950-44100 range:
Strict SL 43800 Tgt 44225, 44300, 44350, 44400, 44500, 44575, 44626, 44675
4 Stocks in F&O Ban
Already In Ban: PNB, Delta Corp, Manappuram Finance, IB Housing
New In Ban: Nil
Out Of Ban: Nil
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें