Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार का सेंटीमेंट हुआ पॉजिटिव, निफ्टी-बैंक निफ्टी में क्या करें? मार्केट गुरु से समझिए
Anil Singhvi Strategy: बाजार में निफ्टी और बैंक निफ्टी में इंट्राडे के लिए क्या स्ट्रैटेजी बनाएं? इसके लिए अनिल सिंघवी ने निवेशकों को आज की मार्केट स्ट्रैटेजी बताई है. इसमें दोनों इंडेक्स के अहम स्तरों का एनलिसिस किया है.
Anil Singhvi Strategy: शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. बाजार का सेंटीमेंट भी पॉजिटिव हो गया है. हालांकि, ट्रेंड अभी भी न्यूट्रल है. इस तरह के बाजार में निफ्टी और बैंक निफ्टी में इंट्राडे के लिए क्या स्ट्रैटेजी बनाएं? इसके लिए अनिल सिंघवी ने निवेशकों को आज की मार्केट स्ट्रैटेजी बताई है. इसमें दोनों इंडेक्स के अहम स्तरों का एनलिसिस किया है. साथ ही एंट्री लेवल पर भी बताई.
आज के लिए संकेत
Global: पॉजिटिव
FII: पॉजिटिव
DII: पॉजिटिव
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: न्यूट्रल
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty support zone 17665-17725, Below that 17575-17625 Strong Buy zone
Nifty higher zone 17800-17850, Above that 17875-17925 Profit booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bank Nifty support zone 42375-42500, Below that 42150-42275 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 42825-42950, Above that 43000-43150 Profit booking zone
FIIs Index Long at 44% Vs 39%
Nifty PCR at 1.13 Vs 0.93
Bank Nifty PCR at 1.25 Vs 0.78
India VIX unchanged at 11.67
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 17600
Bank Nifty Intraday SL 42250 n Closing SL 42000
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन
Nifty Intraday n Closing SL 17875
Bank Nifty Intraday n Closing SL 43000
25th Apr Strategy: #FirstTrade #StockMarket #Nifty #banknifty #MarketStrategy pic.twitter.com/mgnq32g0fE
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) April 25, 2023
नई पोजीशन: निफ्टी
Buy Nifty:
SL 17600 Tgt 17800, 17825, 17850, 17875, 17925, 17975
Sell Nifty in 17800-17875 range:
SL 17925 Tgt 17750, 17725, 17700, 17665, 17625
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Buy Bank Nifty in 42275-42375 range:
SL 42200 Tgt 42500, 42625, 42700, 42825
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 42450 Tgt 42700, 42825, 42950, 43000, 43075, 43150
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 42950-43150 range:
Strict SL 43250 Tgt 42825, 42725, 42650, 42500, 42375, 42275
No Stocks in F&O Ban
Stock Of The Day
Sell IPCA Lab Futures:
SL 845 Tgt 800, 790, 770
Expensive aquisition
05:43 PM IST